आईपीएल 2018
IPL 2018: रोहित-क्रुणाल में पंजाब से छीन लिया मैच, 6 विकेट की जीत के साथ मुंबई की उम्मीदें बरकरार
By Cricshots Team - May 4, 2018 6:11 pm
Views 0
Share Post
Mumbai Indians vs Kings XI Punjab
Mumbai Indians vs Kings XI Punjab

आईपीएल 11 में शुक्रवार को खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम ने आर अश्विन की टीम किंग्स XI पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 1 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव(57) के अलावा आखिरी के ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने 31 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को आसान जीत दिला दी।

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत की एविन लेविस और सूर्यकुमार यादव ने। हालांकि मुंबई की शुरुआत काफी धिमी रही। सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। एविन लेविस 10 रन के निजी स्कोर पर मुजीब-उर-रहमान की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे। पावरप्ले में मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। सूर्यकुमार भी स्टोनिस को गेंद पर राहुल के हाथों कैच आउट हुए। यादव ने 57 रन की पारी खेली। ईशान किशन बी आज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और 25 रन के स्कोर पर मुजीब की गेंद पर बोल्ड आउट हुए।

हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर सके और 23 रन के निजी स्कोर पर एंड्रयू टाई की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने जीत की जिम्मेदारी लेते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। एक समय में मुंबई हार की तरफ बढ़ रही थी और उन्हें 3 ओवर में 51 रनों की जरूरत थी । रोहित शर्मा ने इसके बाद शॉट्स खेलना शुरु किया जिसमें क्रुणाल पांड्या ने उनका बखूबी साथ दिया और आखिर में एक ओवर शेष रहते ही जीह हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।