
एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एबी डीविलियर्स ने इसे कठिन फैसले बताते हुए बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका और दुनियाभर में अपने फैंस के शुक्रगुजार हैं। उन्होंने कहा कि वे घरेलु क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए। एबी डीविलियर्स ने अपने आधिकारिक एप पर इसकी घोषणा कर दी है।
I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
एबी डीविलियर्स ने अपने पूरे अंतर्राषट्रीय करियर में कुल 114 टेस्ट, 228 वनडे और 787 टी20 मैच खेले है। उन्होंने कहा कि इतनी क्रिकेट खेलने के बाद मैंने अपना मौका भुनाया और ईमानदारी से कहूं तो मैं थक गया हूं। यह काफी मुश्किल फैसला था, इस बारे में मैंने काफी गंभीरता से विचार किया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीतने के बाद हटने का यह सही समय है.’