आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को दिया जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 6, 2018 12:24 pm
Views 1
Share Post
Evin Lewis of the Mumbai Indians and Surya Kumar Yadav of the Mumbai Indians takes a run
Evin Lewis of the Mumbai Indians and Surya Kumar Yadav of the Mumbai Indians takes a run

आईपीएल 11 में सुपर संडे को खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने जीत के लिए रनों का 182 लक्ष्य दिया। मुंबई ने सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, एविन लेविस(43) और हार्दिक पांड्या के 34 रन की धमाकेदार पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में181 रनों का स्कोर बनाया। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट झटके।

सूर्यकुमार-लेविस ने दी मुंबई को मजबूत शुरुआत

मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव और लेविस ने मुंबई को अच्‍छी शुरुआत दिलायी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की लंबी साझेदारी बनायी।लेविस को आंद्रे रसेल ने आउट किया। लेविस ने 28 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान रोहित शर्मा भी 11 रन ही बना सके और सुनील नरेन की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद यादव अपने साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ा ही रहे थे कि 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्को की मदद से 59 रन की पारी खेली।

पांड्या ब्रदर्श हुए फेल

तेज शुरुआत के बाद लगातार 3 विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस की उम्मीदें पांड्या ब्रदर्स पर टिंकी थी। लेकिन पिछले मैच की तरह पांड्या ब्रदर्स इस बार अच्छी साझेदारी निभान में सफल नहीं हो पाए।  दोनों के बीच 24 रन की साझेदारी ही हुई थी कि सुनील नरेन ने 151 रन के कुल योग पर क्रुणाल पांड्या को आउट किया। क्रुणाल ने 11 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन की पारी खेली।  हालांकि आखिरी के ओवर में हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 4 चौके और 1 छक्के शामिल थे। इसमें उनका साथ दिया जेपी डुमिनी ने। डुमिनी ने 13 रन की नाबाद पारी खेली।