आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी के सामने होगी केकेआर की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 29, 2018 6:51 am
Views 1
Share Post
Virat Kohli vs Dinesh Kartik
Virat Kohli vs Dinesh Kartik

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 11 में दो सुपरहिट मुकाबले होने है। पहला मुकाबला जहा राजस्थान और हैदराबाद में होगी तो वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी। जाहिर तौर पर विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही चैलेंजर्स टीम केकेआर से इसी सीजन में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी। 8 अप्रैल को यह दो टीमें कोलकाता में आमने-सामने हुई थीं तब कोलकाता ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। मुकाबला रात 8 बजे से चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स इस सीजन में टॉप पर हैं, उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंद में 68 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी उन्होंने 39 गेंद में 90 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी लय में है कप्तान कोहली भी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

संभावित 11

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, उमेश यादव, मनदीप सिंह, पवन नेगी, कोरी एंडरसन

केकेआर के बल्‍लेबाजों को पुरानी लय में लौटना होगा

वहीं केकेआर की टीम दिल्ली से मिली 55 रन की हार के बाद वापसी करना चाहेगी। उनके गेंदबाजों ने पहले 219 रन लुटाए और फिर आंद्रे रसेल को छोड़ दें तो वे इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने में जूझते रहे। शीर्ष खिलाड़ी रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक को फिर से बड़ी पारियां खेलकर उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उथप्पा (164), लिन (191), नीतिश राणा (173) और कार्तिक (212) रन जुटा चुके है।कोलकाता की चिंता पिछले दो मैचों में गेंदबाजी की रही है। टीम की स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, पीयूष चावला और सुनील नरेन पटरी से भटक गए हैं और जमकर रन लुटा रहे हैं।

केकेआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हासिल कर सकते है ये खास उपलब्धि

केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का बल्ला अगर आज के मैच में आरसीबी के खिलाफ चलता है तो वो दो शानदार उपलब्धि हासिल कर सकते है। पहली तो ये कि उथप्पा अगर 31 रन बना लेते है तो केकेआक की तरफ से आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी पारी को वो 31 से 59 के स्कोर तक ले जाएंगे तो आईपीएल में 4000 बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाएगा।

संभावित 11

दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, रिंकू सिंह

कौन किसपर भारी?

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का 21 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 12 मैच कोलकाता और 9 बैंगलोर ने जीते हैं। जबकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों के नाम 4-4 जीत दर्ज है।