आईपीएल 2018
ऐसे कैसे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का सपना देख रहे है ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह!
By Cricshots Team - Apr 23, 2018 5:38 pm
Views 3
Share Post
Yuvraj Singh of Kings 11 Punjab
Yuvraj Singh of Kings 11 Punjab

वर्ल्ड क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा। पहले तो टीम इंडिया में जगह पाने की जद्दोजहद फिर आईपीएल में उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में उनके फैंस टकटकी लगाए बैठे है। लेकिन युवराज है कि हर बार असफल हो रहे है। ये कहना गलत नहीं होगा कि युवी के सितारे गर्दिस में है। ऐसे निराशाजनक प्रदर्शन के बाद  युवी अगर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का सोच रहे तो ये बेमानी होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट में आईपीएल की बदौलत कई ऐसे खिलाड़ी कतार में खड़े है जो अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह पाने की काबिलियत रखते है।

आईपीएल 11 में अबतक नहीं कर पाए कमाल

अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग-11 का सीजन युवराज सिंह के लिए निराशाजनक ही रहा है। पिछले 5 मैचों की 3 पारियों में रन हैं 36, जिसमें 20 उनका बेस्ट स्कोर है, और औसत की बात करे तो वो है 12.00। आंकड़े कहीं से भी बयां नहीं करते की वो फैंस लंबे लंबे चौको और छक्कों के लिए जाने जाते होंगे। सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ भी वो महज 14 रन की पारी ही खेल पाए।

फिरोशाह कोटला में फिर फेल हुए युवी

आपको बता दें कि फिरोजशाह कोटला में युवराज ने आईपीएल में खेले मैचों में 4,6,8 का स्कोर किया है। जो कहीं से भी लुभाने वाले नहीं है।  इतना बड़ा बल्लेबाज और यह स्कोर किसी भी प्लेयर के फैंस को खुश नहीं कर सकते। कुछ ऐसा ही सोमवार को हुए मुकाबले में हुआ जब किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ युवराज 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

कुछ ऐसा रहा है आईपीएल के इतिहास में युवी का बेस्ट प्रदर्शन

युवराज सिंह का आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2014 में आया था जब वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम का हिस्सा थे। 2014 के आईपीएल सीजन में युवराज ने 376 रन बनाए थे। युवराज के इस प्रदर्शन की बात करे तो आईपीएल के बादशाह कहे जाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना की समानता में 374 रन उनके किसी एक सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इस आंकड़े से पता लगाया जा सकता है कि युवी काफी लंबे समय से अपने फ़ॉर्म में वापसी करने को बेताब है।