आईपीएल 2018
IPL 2018,KKRvsSRH: हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, केकेआर को 5 विकेट से दी मात
By CricShots - Apr 14, 2018 6:59 pm
Views 2
Share Post
Kane-Williamson Sunrisers Hydrabad
                                                          Kane-Williamson Sunrisers Hydrabad

आईपीएल में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइजर्स को उन्हीं के घरेलू मैदार पर 5 विकेट से मात दी। इसके साथ ही सनराइजर्स ने जीत की अभियान का जारी रखा। केकेआर द्वारा दिए गए 139 रनों के मामूली लक्ष्य को पाने में हैदराबाद को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जीत में कप्तान केन विलियमसन(50) के साथ साथ शाकिब अल हसन(27) की अहम भूमिका रही।

139 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋद्धिमान साहा ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे लेकिन तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सुनील नारेण ने रिद्धिमान साहा (24) के रूप में हैदराबाद को पहला झटका दिया।

इसके कुछ देर बाद ही फिर से नरेन ने मैच के छठे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन(7) को आउट कर कोलकाता को दूसरी सफलता दिलाई। धवन के आउट होने के बाद मनीष पांडे कप्तान केन विलियमसन का साथ देने आए, लेकिन वह भी टीम के 55 स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दूसरी छोर पर कप्तान विलियमसन ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और इसमें उनका साथ दिया ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने जिन्होंने 27 रन की पारी खेली। विलियमसन को 119 रनों के कुल योग पर मिचेल जॉनसन ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद जीत की औपचारिकता दीपक हुड्डा(05) ने युसूफ पठान(17) के साथ मिलकर पूरी कर दी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक

केकेआर पर जीत के साथ आईपीएल 2108 में अबतक हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद शत प्रतिशत जीत के साथ अंकतालिका में 6 अंको के साथ टॉप पर बरकरार रहेगी। हैदराबाद ने अपने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराया, दूसरे मुकाबले में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया जबकि आज केकेआर को 5 विकेट से हराया।