आईपीएल 2018
IPL 2018: विलियमसन-मनीष की पारी गई बेकार, आरसीबी ने सनराइजर्स को 14 रन से दी मात
By Cricshots Team - May 17, 2018 6:18 pm
Views 3
Share Post
RCB win
RCB win

आईपीएल 11 में गुरुवार को खेले गए प्लेऑफ के नजरिए से अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद को रनों से हराकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत से 14 रन पीछे रह गई। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने हालांकि 42 गेंदों में 81 की पारी खेल और मनीष पांडे ने 62 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिर में बाजी मार ली। इस जीत के साथ ही आरसीबी अंकतालिका में 6 जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सवराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हुई। आरसीबी से प्रमुख गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन को 18 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। एलेक्स हेल्स बड़ी पारी की ओर बढ़ ही रहे थे कि मोईन अली ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हेल्स ने 24 गेंदों में दो चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली।

पहले दो झटकों के बाद कप्तान केन विलियमसन और मनीष पांडे के रूप में दो नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली और इसमें वो सफल भी हुए। इस दौरान दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की और मैदान के हर कोने कोने से रन बटोर कर टीम के स्कोर में गति दी। एक समय पर कप्तान की धुंआधार पारी के दमपर हैदराबाद जीत की ओर बढ़ रही थी। मनीष पांडे और विलियमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई। पारी के आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। विराट ने गेंद की कमान मोहम्मद सिराज को दी और पहली गेंद पर ही उन्हें कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट मिला। इसे बाद हैदराबाद के रनों की गति धिमी हुई और आरसीबी ने 14 रनों से जीत हासिल कर ली।