आईपीएल 2018
IPL 2018 के क्वालीफायर से पहले होगा कल ऐतिहासिक वूमेन क्रिकेट का टी-20 चैलेंज, कोहली ने किया विश
By Shubham - May 21, 2018 2:22 pm
Views 1
Share Post

भारतीय वूमेन क्रिकेट के इतिहास में कल एक बहुत बड़ा दिन है. जहां कल शाम को एक ओर सबकी नजर आईपीएल 11 के प्लेऑफ मुकाबले पर होगी वही दूसरी और इसी बीच बीसीसीआई वूमेन आईपीएल के लिए एक प्रदर्शनी मैच मुंबई के वानखेड़े में आयोजित कराएगा. इस मैच में आईपीएल की ही तर्ज पर पूरी दुनिया से एक से बढ़ कर एक दिग्गज वूमेन भाग लेंगी. जिसमे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की वूमेन खिलाड़ी प्रमुख तौर पर शामिल है.

बीसीसीआई इस मैच को पूरा आईपीएल के जैसा ही कराएगा. जिसके लिए इसका प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर शुरू होगा. भारत में वूमेन क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इसे काफी अहम कदम माना जा रहा है. इसमें दो टीमे भाग लेगी. पहली टीम का नाम आईपीएल सुपरनोवा और दूसरी टीम का नाम आईपीएल ट्रेलब्लेज़र्स है.

जिनमे पहली टीम ट्रेलब्लेज़र्स की कप्तान स्मृति मंधाना और दूसरी टीम सुपरनोवा की कप्तान हरमन प्रीत कौर होंगी. इन दोनों टीमो के अलग-अलग खिलाड़ियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है. जिसमे देशी और विदेशी सभी महिला खिलाड़ी शामिल है. आईपीएल की ही तरह प्रत्येक टीम से सिर्फ 4 विदेशी वूमेन खिलाड़ी ही प्लेयिंग 11 में भाग लेंगी. इस तरह इस शानदार मैच के लिए मुंबई का वानखेड़े मैदान वूमेन क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चूका है.

आपको बता दे जबसे बीसीसीआई ने इस प्रदर्शनी मैच को घोषणा की है. तबसे सभी क्रिकेट के दिग्गज ने इस कदम को काफी सराहा है. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से एक विडियो शेयर करते हुए. वूमेन खिलाड़ियों का हौसला बढाया है. इसके साथ ही लोगो से भी सी अमीच को देखने की अपील की है.

इस तरह अगर कल का ये प्रदर्शनी मैच अगर सफलता प्राप्त करता है, तो फिर वो दिन दूर नहीं जब क्रिकेट प्रेमी पुरुषों के आईपीएल के साथ-साथ महिलाओं के भी आईपीएल मैच का आनंद प्राप्त करेंगे. बीसीसीआई ने ये कदम विदेशो में महिलाओं की होने वाले टी-20 लीग की साफलता को देखते हुए उठाया है.