आईपीएल 2018
IPL 2018:- ये तीन कारण जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को फ़ाइनल में धूल चटा सकती है सनराईजर्स हैदराबाद
By Shubham - May 26, 2018 3:19 pm
Views 5
Share Post

आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली सनराईजर्स हैदराबाद की टीम के हौसले ऐसे में काफी बुलंद है. आखिर हो भी क्यों ना, पिछले चार मैचो से लगातार हारते आने के कारण उनको केकेआर पर एक बड़ी जीत जो मिली है. हैदराबाद के इस मैच में उनके लिए अफगान खिलाड़ी राशिद खान ने पूरे मैच को अकेले दम पर जीता डाला. जिसके चलते कल उन्हें मुंबई के वानखेड़े में चेन्नई सुपर किंग्स का फ़ाइनल में सामना करना है.

ऐसे में बात अगर इस साल चेन्नई और हैदराबाद के बीच की करी जाए तो चेन्नई के साथ हैदराबाद का तीन बार आमना सामना हुआ है. जिसमे तीनो हो बार धोनी की चेन्नई टीम ने उन्हें धूल चटाई है. जिसके बाद हैदराबाद की टीम को कल उन्हें हराने के लिए काफी काम मैदान में उतरने से पहले करने पड़ेंगे. ऐसे में आज हम आपको बताते है की ऐसे पांच कौन से कारण है जिससे हैदराबाद फाइनल मैच में चेन्नई को हरा कर खिताब पर कब्ज़ा कर सकता है.

 

#1. तुरुप का इक्का राशिद खान

Rashid Khan, star player of Sunrisers Hydrabad
Rashid Khan, star player of Sunrisers Hydrabad (Pic source-google)

आईपीएल के इतिहास में कल के मैच से पहले तक सभी लोग इस अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी को सिर्फ लेग स्पिन गेंदबाज ही मानते थे. मगर जिस तरह से इन्होने कोलकाता के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन मारे. तबसे सभी लोग राशिद खान को एक खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ी भी माने लगे है.  इसके बाद राशिद ने इस मैच में अपनी खतरनाक घुमती हुई गेंदों से तीन विकेट भी चटकाए थे. इतना ही नहीं राशिद ने इन सबके बाद अपनी फील्डिंग से भी केकेआर के हाथ से मैच छीन लिया.

राशिद ने केकेआर के शानदार फॉर्म में नजर आ रहे बल्लेबाज नितीश राणा को बौन्द्री से तेज़ थ्रो करके रन आउट करवाया. जिसके बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इसी रन आउट को उनके लिए हार का टर्निंग पॉइंट भी बताया. इसके बाद अंत में राशिद ने मिड ऑन में 2 कैचे भी पकड़ी.

अब हैदराबाद की टीम में राशिद खान के इतने खतरनाक फॉर्म में होते हुए भला मुश्किल ही है की चेन्नई इनसे कल फाइनल में पार पा पायेगी.

Page 1 of 3 Next