आईपीएल 2018
IPL 2018: कोलकाता और राजस्थान के बीच आज टूर्नामेंट में बने रहने की जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित 11
By Cricshots Team - May 15, 2018 7:10 am
Views 6
Share Post
Dinesh Karthik captain of the Kolkata Knight Riders and Ajinkya Rahane captain of the Rajasthan Royals during match fifteen of the Vivo Indian Premier League 2018 (IPL 2018) between the Rajasthan Royals and the Kolkata Knight Riders held at the The Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on the 18th April 2018.
Dinesh Karthik of KKR and Ajinkya Rahane RR

आईपीएल 11 में मंगलवार को जीत की हैट्रिक लगा चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना दिनेश कार्तिक की आगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मुकाबला केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों आईपीएल के इस सीजन में अपने वजूद को बचाए रखने के लिए आमने सामने होगी। करो या मरो वाले इस मुकाबले में हारने के मतलब होगा प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना। गौरतलब है कि प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले 2 स्थानों पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है लेकिन अभी दो टीमें तय होनी बाकी है, जिसके लिए केकेआर और राजस्‍थान समेत पांच टीमें मैदान में हैं। दोनों के 12 अंक है और दोनों ही ने पिछले कुछ मैचों से लय पकड़ी है।

राजस्थान को एकबार फिर होंगी बटलर से उम्मीद 

राजस्थान रॉयल्स लगातार तीन जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर है। इन तीनों मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द मैच’ के हकदार बने। रविवार को बटलर की नाबाद 94 रन की पारी से राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था। बटलर ने लगातार 5 अर्द्धशतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही बटलर ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की। पिछले पांच मैचों में उनका स्कोर 67, 51, 82, 95* और 94* रहा। बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स केकेआर के लिए दो बड़ी चुनौती होंगे। जबकि खराब फॉर्म से जुझ रहे रहाणे को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लय में वापसी करनी होगी। रहाणे ने पिछली 12 पारियों में 28 की औसत से महज 280 रन बनाए हैं। गेंदाबजी में बेन स्टोक्स के साथ साथ कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट को कमाल दिखाना होगा। पिछले कुछ मैचों में कमाल की गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर से भी काफी उम्मीदें होंगी।

संभावित 11

अजिंक्य रहाणे (कप्तान),जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन,डी आर्की शॉर्ट, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम,जोफ्रा आर्चर,श्रेयस गोपाल,जयदेव उनादकट,धवल कुलकर्णी

फुल फॉर्म में है कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज

केकेआर टीम के सभी बल्लेबाजों ने पिछले मैच में गजब की लय पकड़ी थी। सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल फार्म में है। नरेण ने इंदौर में 36 गेंद में 75 रन बनाए जबकि कार्तिक ने 23 गेंद में 50 रन की पारी खेली। ऐसे में केकेआर के सुनील नरेन और राजस्थान के जोस बटलर के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी। कप्तान कार्तिक ने 371 रन बनाए हैं और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 14 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने सात- सात मैच जीते हैं। तो मुकाबला जाहिर तौर पर बराबरी का होगा। गेंदबाजी में कुलदीप यादव, पीयूष चावला के साथ साथ युवा शिवम मावी को कमाल दिखाना होगा।

संभावित 11

क्रिस लिन, सुनील नरेन,रॉबिन उथप्पा,शुभमन गिल,नीतीश राणा,दिनेश कार्तिक(कप्तान/विकेटकीपर),आंद्रे रसेल, जेवन सर्लस, पीयूष चावला, कुलदीप/शिवम मावी यादव,प्रसिद्ध कृष्णा/पीयूष चावला