आईपीएल 2018
IPL 2018: पिंक लक पहनकर चेन्नई फतह करने मैदान पर उतरेगी राजस्थान रॉयल्स
By Cricshots Team - May 10, 2018 7:21 pm
Views 2
Share Post
MS DHONI AJINKYA RAHANE
MS Dhoni- Ajinkya Rahane

हार की हैट्रिक के बाद जीत की राह पर लौटी राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। मुकाबला रात 8 बजे से राजस्थान के होम ग्राउंड सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भले ही लगातार तीन हार ने राजस्थान टीम की किस्मत लगभग तय कर दी है लेकिन इसके बावजूद रॉयल्स की टीम को पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ मिले 15 की जीत से काफी बल मिला है और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत है। वहीं चेन्नई की कोशिश भी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह जल्दी से जल्दी पक्की करने पर होगी।

राजस्थान रॉयल्स पर चढ़ेगा गुलाबी खुमार

राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अगल अंदाज में नजर आएगी। नीली जर्सी की जगह इस बार खिलाड़ी गुलाबी जर्सी होगी। कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए टीम ने यह फैसला लिया है। टीम इसके जरिए समय रहते कैंसर की जांच की अपील कर रही है।

राजस्थान को करना होगा हर विभाग में सुधार

रॉयल्स को अगर नॉक आउट में जगह बनाने के बारे में सोचना है तो टीम को अपने खेल के हर एक पहलू में सुधार करने और बाकी मैचों में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। आज होने वाले इस मुकाबले में रॉयल्स के पास इस सीजन में लीग चरण के पहले मुकाबले में मिली 64 रन की हार का बदला चुकता करने का भी मौका होगा। मौजूदा सत्र में रॉयल्स का प्रदर्शन काफी प्रभावी नहीं रहा है और टीम 10 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ छठे स्थान पर चल रही है।

प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार टीम को नाकआउट की दौड़ से बाहर कर देगी। मेजबान टीम ने अपने मैदान पर वापसी की है जहां मौजूदा सत्र में उसने चार में से तीन जीत दर्ज की हैं। रॉयल्स को इस सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा है। कप्तान रहाणे और संजू सैमसम को छोड़ दे तो, टीम को इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी के खराब प्रदर्शन का नुकसान उठाना पड़ रहा है। बटलर का भी फॉर्म में आना रॉयल्स के लिए राहत की खबर है। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम ,न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी और जोफ्रा आर्चर को भी अच्छा करना होगा।

संभावित 11

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसनबेन स्टोक्सधवल कुलकर्णीजोफ्रा आर्चरडी आर्की शॉर्टश्रेयस गोपालजयदेव उनादकटके. गौतम। 

मैच जीतकर चेन्नई को प्लेऑफ में मिलेगी एंट्री

सीएसके की टीम 10 मैचों में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और बाकी बचे चार मैचों में एक जीत प्ले आफ में उसकी जगह पक्की कर देगी। दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही सीएसके की टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में बेहतरीन फार्म में है। टीम के बल्लेबाज बेहतरीन फार्म में हैं लेकिन गेंदबाजी टीम की चिंता का सबब है। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हालांकि गेंदबाजों ने प्रभावित किया। उस मैच में स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 18 रन देकर तीन जबकि अनुभवी हरभजन सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। लुंगी एनगिडी, डेविड विली और शार्दुल ठाकुर की तेज गेंदबाजी जोड़ी को हालांकि चोटिल दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

चेन्नई के बल्लेबाज फार्म में हैं। अंबाती रायुडू , आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन , वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो , कप्तान धोनी और सुरेश रैना ने समय – समय पर उम्दा पारियां खेली हैं। रायुडू 10 मैचों में 423 रन के साथ मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। कप्तान धोनी ने अपने लंबे छक्कों के साथ एक बार फिर पुराने दिनों की याद ताजा करके आलोचकों को करार जवाब दिया है। वह तीन अर्धशतक के साथ अब तक 360 रन जोड़ चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं।

संभावित 11

शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू,ध्रुन शौरी, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो,रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह,लुंगी एनगिडी,शार्दुल ठाकुर,इमरान ताहिर