आईपीएल 2018
IPL 2018: पावरप्ले के दौरान सबसे आक्रामक बल्लेबाज बनकर उभरे लोकेश राहुल
By Cricshots Team - May 9, 2018 6:32 pm
Views 2
Share Post
KL Rahul hits half century in just 14 balls
KL Rahul hits half century in just 14 balls

आईपीएल के 11वें सीजन में आर अश्विन की कप्तानी वाली टीम किंग्स XI पंजाब का प्रदर्शन शनादार रहा है। अंकतालिका में 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टीम तीसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन क्या ये टीम तीसरे स्थान पर अपने टीम के एकजुट प्रदर्शन के दमपर है? टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले को देखकर ये बात सही साबित होती है, लेकिन पिछले 2 3 मुकाबलो में ये बात बिल्कुल गलत साबित होती है। टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को छोड़कर पंजाब की तरफ से कोई भी खिलाड़ी खासतौर पर बल्लेबाज टीम को योगदान देने में विफल रहे है। लोकेश राहुल का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है और इसी कारण उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हुए है। क्या है वो रिकॉर्ड आइए जानते है हम:

अंबाती को छोड़ ऑरैंज कैप होल्डर बने लोकेश राहुल

पिछले दो मैचों में खेले गए धामकेदार पारी की बदौलत केएल राहुल अंबाती रायुडू को पीछे छोड़कर ऑरैंज कैप के हकदार हो गए हैं। अब केएल राहुल के दस मैचों में 471 रन हैं। वहीं उनका औसत 58.88 और स्ट्राइक रेट 156.48 का है। इस आईपीएल में राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंदौर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने आखिरी तक रूककर टीम की जीत तय की थी। उस मैच में राहुल ने मुश्किल विकेट पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 54 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी।

एक मैच में पावरप्ले के दौरान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल के नाम

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सर्वाधिक रन बनाने के अलावा लोकेश काहुल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वो है पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड। इस लिस्ट में भी लोकेश ने टॉप का स्थान हासिल किया है। लोकेश राहुल ने पावरप्ले के दौरान 16 गेंदों में 51 रन स्कोर बनाया है। इस लिय्ट में दूसरे नंबर पर है केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन जिन्होंने 19 गेंदों में 50 रन बनाए थे तीसरे स्थान पर है राजस्थान  रॉयल्स के जोस बटलर (17 गेंदों, 48*)

राहुल के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड

लोकेश राहुल द्वारा पिछले मैच में खेले गए 95 रनों की नाबाद पारी के बावजूद उन्हें हार भी झेलनी पड़ी और इसके साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया। ये है आईपीएल में सबसे बड़ी ‘नाबाद’ पारी खेलने के बावजूद मैच हारने का रिकॉर्ड। उन्होंने 8 साल पहले बनाया गया नमन ओझा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने के बावजूद अपनी टीम को जीत ना दिला पाने वाले टॉप-3 खिलाड़ियों के लिस्ट में लोकेश राहुल टॉप पर पहुंच गए है।

1. लोकेश राहुल – बनाम राजस्थान- जयपुर 2018 – नाबाद 95 रन

2. नमन ओझा – बनाम चेन्नई -चेन्नई 2010 – नाबाद 94 रन

3. विराट कोहली – बनाम मुंबई इंडियंस – मुंबई 2018 – नाबाद 92 रन