आईपीएल 2018
IPL 2018: जब ‘सुपरमैन’ डीविलियर्स ने वाइफ को ताजमहल के सामने क्रिया प्रपोज,विराट ने कह दी ये बात!
By Cricshots Team - May 18, 2018 3:20 pm
Views 4
Share Post
AB villiers with wife at Taj Mahal
AB villiers with wife at Taj Mahal

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इन दिनों काफी चर्चा में चल रहे हैं। उनके चर्चा की वजह बैंगलोर और हैदराबाद मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी के बाद उनका एक अविश्वस्नीय कैच है। इस मैच में  एबी डिविलियर्स ने ऐसा कैच लिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इतना हैरान की सोशल मीडिया पर डीविलियर्स को को अब सुपरमैच कहा जाने लगा है। इसके अलावा एक औप वजह से डीविलियर्स चर्चा में बने हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को शादी के लिए प्रपोज किया जो उनके लिए बहुत ही यादगार लम्हें हैं।

एबी ने बताया कि पांच साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उससे पहले जब वे भारत आए थे, तब वे कुछ फोटोग्राफर्स को अपने साथ आगरा के ताजमहल ले गए थे और डेनियल को बताया कि वे उनके सिक्यूरिटि गार्ड्स हैं। जबकि वे पूरे वाक्ये को ही शूट कर रहे थे। एबी ने पहले ही इसे पूरी योजना से अंजाम दिया था जिससे डेनियल काफी सरप्राइज हुईं। एबी उन लम्हों को काफी खास मानते हैं। उन्हें याद कर एबी कहते हैं कि जब वे इस वाक्ये के बाद लौटे और विराट को इसके बारे में बताया तब विराट ने कहा था, ‘तुम हमारे लिए स्टैंडर्ड काफी ऊंचा कर रहे हो।’

कोहली ने कही थी ये बात

डिविलियर्स ने इस कार्यक्रम में आगे कहा, ‘मुझे याद है जब मैं वापस आया तो विराट कोहली ने कहा कि आप हमारा काम और मुश्किल बना रहे हो। लेकिन मुझे लगता है कि वह भी अब अनुष्का शर्मा के साथ काफी खुश हैं।’

डिविलियर्स ने डेनियेल ने 2013 में शादी की थी और अब उनके दो बच्चे हैं। डिविलियर्स ने बताया, ‘वो मेरी जिंदगी का बहुत खास लम्हा था। मैंने डेनियेल को पूरी तरह से सरप्राइज कर दिया। उसे मेरी योजना के बारे में कुछ नहीं मालूम था और इस काम के लिए उस जगह से बेहतर कुछ दूसरा नहीं हो सकता था।’ इस कार्यक्रम में डिविलियर्स के साथ दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर रहे जॉन्टी रोड्स ने भी हिस्सा लिया। डिविलियर्स ने बताया कि रोड्स उनके बचपन के हीरो रहे हैं और वे हमेशा से उनके जैसा बनना चाहते थे।

यहां देखिए एबी डीविलियर्स द्वारा लिया गया अविश्वस्नीय कैच: