ट्रेंडिंग
सचिन और धोनी के बाद अब बंगाल टाइगर सौरव गांगुली की बन सकती है बायोपिक
By Shubham - May 23, 2018 9:24 am
Views 2
Share Post

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित किताब ‘सचिन-ए बिग बिलियन ड्रीम्स’ लांच होने के बाद. इस किताब के आधार पर उनकी बायोपिक भी बनाई गयी थी. जिसमे शानदार तरीके से भारतीय क्रिकेट को उसकी शुरुआत से दिखाया गया था. इसी बीच में बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर नीरज पाण्डेय ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए. उनकी भी बायोपिक बनायी थी. जिसमे शुशांत कपूर ने धोनी का किरदार काफी बखूबी निभाया था. इन दोनों क्रिकेट लीजेंड की बायोपिक को लोगो ने काफी पसंद किया था.

जिसके बाद इसी कड़ी मे अब कोलकाता के ईडन गार्डन से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान की बालकनी तक का सफर तय करने वाले भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गाँगुली(दादा) के जीवन पर बायोपिक बन सकती है. बता दे की हाल ही में दादा के जीवन पर लिखी गयी बुक  ‘अ सेंचुरी इज नॉट इनफ’ इस साल के शुरू में लॉन्च हुई थी. अब खबर है कि एकता कपूर इस किताब पर आधारित फिल्म बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं.

और पढ़िए:- ऋषभ पंत और संजू सैमसन को अभी और सीखने की है जरूरत- सैय्यद किरमानी

एकता कपूर बनाएंगी दादा पर फिल्म

एकता का प्रोडक्शन हाउस अल्ट बालाजी सौरव गांगुली के जीवन पर बायोपिक बनाना चाहता है. सूत्रों के अनुसार, एकता के प्रोडक्शन हाउस का मैनेजमेंट पहले ही सौरव गांगुली से मुंबई में इस बारे में बात कर चुका है. साथ ही हाल ही में बालाजी के कुछ रिप्रिजेंटेटिव कोलकाता भी पहुंचे थे. इस मामले में बातचीत थोडा और आगे बढ़ी है.

दादा चाहते है कोई कोलकाता का डायरेक्टर बनाये बायोपिक

बताया जा रहा है कि सौरव चाहते है कि इस फिल्म को कोई कोलकाता बेस्ड डायरेक्टर बनाए, लेकिन एकता मुंबई के किसी डायरेक्टर से डायरेक्ट कराना चाहती हैं. अब देखना है कि कब तक ये बायोपिक फ्लोर पर जाती है. ऐसे में दर्शकों को दादा के जीवन पर भी बनने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.