आईपीएल 2018
IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के विजय रथ पर लगी लगाम, पंजाब ने 4 रन से जीता मुकाबला
By CricShots - Apr 15, 2018 6:28 pm
Views 1
Share Post
Kings 11 Punjab win
Kings 11 Punjab win

आईपीएल 2018 लगातार दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के विजय रथ पर अश्विन की टीम किंग्स 11 पंजाब ने लगाम लगा दी। मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने चेन्नई को 4 रन से हरा दिया। 198 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 193 रन ही बना सकी। पिछले दो मैच के मुकाबले चेन्नई टीम की बल्लेबाजी क्रम आज थोड़ी ढिली दिखी। अंबाती रायुडू(49) और कप्तान धोनी (79)को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज आज उतने प्रभावित नहीं दिखे।

शुरुआत से संभल नहीं पाई चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत शेन वॉटसन और मुरली विजय ने की। दोनों बल्लेबाज टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलाने में असफल रहे। चेन्नई को पहला झटका दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर शेन वाटसन(11) के रूप में लगा। उन्हें मोहित शर्मा ने आउट किया। इसके बाद पांचवे ओवर की पहली ही गेंद पर एंड्रयू टाय ने मुरली विजय को 12 पर आउट कर पंजाब को दूसरी सफलता दिलाई।

अश्विन ने अंपायर को चुनौती देकर पाई सफलता

चेन्नई की टीम और मुसीबत में तब फंसती दिखी जब सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी। दरअसल, सैम बिलिंग्स अश्विन का सामना कर रहे। गेंद पैड पर लगी और बाउंड्री पर जा पहुंची। अश्विन ने LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने 4 रन दे दिए। अश्विन ने रिव्यू मांगा जिसमें बिलिंग्स साफ आउट होते दिख रहे थे। इसके बाद अंपायर ने गलती मानते हुए बिलिंग्स को आउट दिया और पंजाब ने तीसरा शिकार कर लिया।

अंबाती रायुडू को नहीं मिला किसी का साथ

वॉटसन, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स के आउट होने के बाद अंबाती राडुयू ने एक छोर से टीम को संभाल के रखा और उनके बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिले। हालांकि विशाल लक्ष्य को देखते हुए 14वें ओवर की चौथी गेंद पर रायुडू रन बनाने की जल्दी में रन रन आउट हो गए। उन्होंने 49 रन बनाकर 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली और अर्धशतक से चुक गए।

पंजाब की गेंदबाजी के सामने धोनी-जडेजा की कोशिश गई बेकार

रायुडू के जाने के बाद क्रीज पर एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा मौजूद थे। पहले से सेट रहे धोनी ने रनों की रफ्तार को बनाए रखा लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। जडेजा को 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाई ने अपना शिकार बनाया। जडेजा 19 रन बनाकर आउच हुए। इसे बाद क्रिज पर ड्वेन ब्रावो का प्रवेश हुआ और पिछले दोनों मैच की तरह सीएसके फैंस को लगा होगा की फिर से कोई चमत्कार होगा लेकिन धोनी इसबार फिनिशर की भूमिका निभाने में असफल रहे और आखिरी गेंद तक सीएसके की टीम 193 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। धोनी ने आईपीएल के करियर में अपनी बेस्ट पारी खेली। धोनी ने 44 गेंदों का सामान करते हुए 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली।