आईपीएल 2018
IPL 2018,RCBvsKXIP: आरसीबी के गेंदबाजों का कहर, किंग्स X1 पंजाब 155 पर ऑलआउट
By CricShots - Apr 13, 2018 4:19 pm
Views 0
Share Post
Royal Challengers Bengalore
Royal Challengers Bengalore

आईपीएल 11 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर बैंगलौर और किंग्स X1 पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 155 पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी को जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है। पिछले मैच के मुकाबले पंजाब की टीम आज पूरी तरफ बैकफुट पर दिखी और आरसीबी के गेंदबाज ने पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। पंंजाब की तरफ से  लोकेश राहुल ने 47 रन की पारी खेली ।आरसीबी की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे उमेश यादव जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

पावरप्ले में पंजाब की बेहतरीन शुरुआत

रॉयल चैलेंजर बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। तीन ओवर में 32 रनों की साझेदारी कर किंग्स ने शानदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उमेश यादव ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को धरासाई कर दिया। ओपनर लोकेश राहुल एकबार फिर शानदार शुरुआत की लेकिन दूसरी छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

उमेश ने पंजाब पर बरपाया कहर

उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। उमेश ने 15 रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर उमेश ने इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे एरॉन फिंच को LBW कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उमेश हैट-ट्रिक पर थे लेकिन युवराज सिंह ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। हालांकि उनेश ने युवी को भी ओवर के आखिरी गेंद पर पर बोल्ड कर दिया। एक ओवर में तीन विकेट खोकर पंजाब की टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई।

लोकेश राहुल अर्धशतक से चुके

जहां एकतरफ टीम पवेलियन लौट रही थी वहीं दूसरी ओर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे के केएल राहुल लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में राहुल भी आउट हो गए। लोकेश राहुल ने 30 गेंद में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। लोकेश के टीम की उम्मीद करुण नायर को खेजरोलिया ने LBW आउट किया। नायर ने 26 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली.राहुल के आउट होने के पंजाब के बड़े स्कोर की उम्मीद पिछले मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले करुण नायर पर थी लेकिन खेजरोलिया ने उन्हें LBW कर टीम को तगड़ा झटका दिया. नायर ने 26 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली. बाद करूण नायर भी स्टोईनिश भी जल्दी आउट हो गए। अंत में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 21 गेंद पर 33 रनों की तेज पारी खेल टीम को 150 के पार सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।