ट्रेंडिंग
जानिये आयरलैंड के खिलाफ किन 11 खिलाड़ियों से भारत करेगा दौरे का आगाज !
By Shubham - Jun 26, 2018 10:30 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम बीते बुधवार 23 जून को तीन माह के लम्बे यु.के. दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. ऐसे में उसे अपने दौरे की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलकर करनी है. जिसके चलते आज भारतीय टीम आयरलैंड के डबलिन शहर पहुँच चुकी है. जिसकी पुष्टि खुद टीम के खिलाड़ियों ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से की है.

गौरतलब है की हाल ही में पिछले महीने टेस्ट दर्जा प्राप्त करें वाली आयरलैंड टीम को भारत हलके में बिल्कुल भी नहीं लेगा. आयरलैंड एक ऐसी टीम है जो कभी भी किसी टीम को हरा सकती है. जिसके चलते जाहिर है की भारत अपने सबसे बेहतरीन 11 खिलाड़ियों को मैदान में उतरेगा. ऐसे में आज हम आपको बताते है की कौन से वो 11 खिलाड़ी हो सकते है जिन्हें भारत कल के टी-20 मैच में मैदान में उतार कर अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

टॉप आर्डर 

shikhar dhawan with rohit sharma
shikhar dhawan with rohit sharma ( pic source-google )

भारत को अगर ओपनिंग जोड़ी की बात की जाए तो इसमें कोई संदेह नहीं है की शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी में कुछ बदलने की जरूरत है. वो बात अलग है की ऑप्शन के रूप में जाने वाले के.एल राहुल भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. मगर उन्हें भारत मध्यक्रम में भी आजमा सकता है.

जिसके चलते ऐसा हो सकता है कल शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल तीन नंबर पर खेलते दिखायी दे, क्योंकि कोहली ने क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में अपना तीन नंबर का स्थान पहले ही छोड़ दिया है. इससे पहले साल की शुरुआत में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन नंबर पर खुद की जगह सुरेश रैना को मौका दिया था.

और पढ़िए:- न्यूयॉर्क के पब में अकेले मदिरा पीते देखे गये स्टीव स्मिथ, क्या है मामला ?

मिडिल आर्डर 

टॉप आर्डर के बाद अब मध्यक्रम में नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली उसके बाद पांच नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे नंबर पर सुरेश रैना को मौका मिल सकता है.

लोअर आर्डर 

hardik pandya
hardik pandya ( pic source-google )

इसके बाद बात अगर निचले क्रम की करे तो आलराउंडर हार्दिक पंड्या का सांतवा स्थान फिक्स नजर आ रहा है. आंठ्वे नंबर पर स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार, नौवे नंबर पर कलाई के जादूगर स्पिनर कुलदीप यादव, दसवें नंबर पर यजुवेंद्र चहल और ग्याहरवें नंबर पर उमेश यादव/जसप्रीत बुमराह में से कोई एक खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएगा.