आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स के खिलाफ हार के साथ टुटी दिल्ली डेयरडेविल्स की उम्मीदें, 7 विकेट से जीत गई हैदराबाद
By Cricshots Team - May 5, 2018 6:14 pm
Views 0
Share Post
Kane Williamson and Alex Hales
Kane Williamson and Alex Hales

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को चाहिए थे 14 रन जिसे बनाने में युसूफ पठान ने चौके छक्के मारकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से जीत के हीरो रहे एलेक्स हेल्स(45), कप्तान केन विलियमसन(32), युसूफ पठान (27) और गेंदबाजी में राशिद खान जिन्होंने 2 विकेट झटके।

हैदराबाद ने बनाया पावरप्ले में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड

163 रन के स्‍कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स को एलेक्स हेल्‍स और शिखर धवन ने तेज  शुरूआत दिलाई। बता दें कि आवेश के ओवर में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने हेल्‍स का बेहद आसान कैच ड्रॉप कर दिया। जिसका खामियाजा दिल्ली को भुगतना पड़ा और आलम कुछ यूं रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नाम आईपीएल के इस सीजन के पावरप्ले में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड बना। हैदराबाद ने पालरप्ले के 6 ओवर में 61 रन बनाए। बता दें कि आवेश खान की ओर से फेंका गए छठे ओवर में सनराइजर्स ने 4 छक्के लगाए। एक छक्का धवन ने और हेल्‍स ने तीन छक्‍के लगाए। इस ओवर में 27 रन बने।

अमित मिश्रा ने दिलाई दिल्ली को दोहरी सफलता

इसके बाद अमित मिश्रा ने सातवां ओवर फेंका जिसमें 5 रन बने। इसके बाद नौवें ओवर में अमित मिश्रा ने खतरनाक एलेक्‍स हेल्‍स को 45 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हेल्स ने 33 गेंद में तीन चौके और तीन छक्‍के की मदद से 45 रन बनाए। 10 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्‍कोर एक विकेट खोकर 82 रन था। पारी के 11वें ओवर में मिश्रा ने शिखर धवन के रूप में दिल्ली को दूसरी सफलता दिलाई। धवन मे 30 गेंदों में 33 रनकी पारी खेली। दोनों ओपनर के आउट होने से सनराइजर्स की रन गति पर भी ब्रेक एक हद तक ब्रेक लग गया था।

पठान-विलियमसन ने हैदराबाद को पहुंचाया जीत तक

इसके बाद 14वें ओवर में सनराइजर्स का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचा। 15 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट पर 115 रन था और बाकी के अगले पांच ओवर में हैदराबाद को 49 रन की जरूरत थी। आखिरी में हैदराबाद को चाहिए थे 14 रन जिसे बनाने में युसूफ पठान ने चौके छक्के मारकर हासिल कर लिया।