आईपीएल 2018
IPL 2018, CSKvsMI: टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस को जीत की सख्त जरूरत, जानिए दोनों टीम की संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 28, 2018 11:19 am
Views 1
Share Post
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians
Chennai Super Kings vs Mumbai Indians

मुश्किल में घिरी मुंबई इंडियंस शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जब महाराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी तो उनका इरादा सिर्फ और सिर्फ जीत का होगा। हालांकि इसके लिए रोहित की टीम को अनुभवी चेन्नई  के लाइन अप और खिलाड़ियों की फार्म की चुनौती से पार पाना होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में ही चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से एक विकेट की हार से अपने अभियान  का आगाज करने वाली मुंबई इंडियंंस के पास उस हार का हिसाब चुकता करने का मौका होगा।  मुंबई इंडियंस लगातार हार के बाद विजयी लय में लौटने को बेताब है।

मुंबई को अब तक छह मैचों में केवल एक ही जीत मिली है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने छह में से पांच मैच अपने नाम किए हैं। वहीं चेन्नई को अपने असल घरेलू मैदान से हटना पड़ा, लेकिन इसका असर उन पर नहीं पड़ा क्योंकि उन्होंने पुणे में अपना पहला मैच जीत लिया था।

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुंबई के लिए जीत जरूरी    

मुंबई को अगर टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी ही होगी। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर मुंबई के बल्लेबाज को टूर्नामेंट में रन बनाने में परेशानी हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा भी छह में से पांच में चलने में असफल रहे और कीरोन पोलार्ड का भी कुछ यही हाल रहा है। लेकिन अगर रोहित, पोलार्ड, सूर्य, इविन लुईस और हार्दिक पंड्या एक साथ बल्लेबाजी में चल जाए तो मुंबई की टीम बड़ा स्कोर बना सकती है और बड़े लक्ष्य का भी पीछा कर सकती है।

गेंदबाजी की बात करे तो 20 वर्षीय लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे मुंबई की खोज रहे, उन्होंने अभी तक छह मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन अन्य गेंदबाज जैसे ‘डेथ ओवरों’ के स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी क्रम को रोके रखना है तो इन दोनों को अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभानी होगी।

संभावित 11

इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, बेन कटिंग, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडे, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेघन

चेन्‍नई के बल्‍लेबाज फॉर्म में

वहीं दूसरी ओर चेन्नई की टीम पिछली जीत से आत्मविश्वास से भरी है। धोनी ने शानदार पारी खेलकर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 206 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कराने में मदद की। चेन्नई की टीम अपने ज्यादातर बल्लेबाजों  आॅस्ट्रेलिया के  शेन वाटसन, अम्बाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और धोनी के प्रदर्शन से खुश है जो फार्म में हैं। सुरेश रैना भी रन जुटाने के लिए बेताब होंगे। शार्दुल ठाकुर की अगुवाई वाली चेन्नई की गेंदबाजी भी अभी तक अच्छी रही है जिसमें इमरान ताहिर और दीपक चाहर ने भी सहयोग किया है।

संभावित 11

शेन वाट्सन, सुरेश रैना,अम्बाती रायडू,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, रवीन्द्र जड़ेजा, डेविड विली, शार्दुल ठाकुर,दीपक चाहर, इमरान ताहिर।