आईपीएल 2018
IPL 2018: किंग्स XI पंजाब को 3 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने कायम रखी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें
By Cricshots Team - May 16, 2018 6:47 pm
Views 2
Share Post
Mumbai Indians win
Mumbai Indians win

आईपीएल 11 में बुधवार को खेले गए अहम मुकाबले में मुंबई इंडिंयन ने किंग्स XI पंजाब ने को 3 रनों से हराकर किंग्स XI पंजाब को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है जबकि खुद की उम्मीदों को बरकरार रखा है। 187 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स XI पंजाब जीत से 3 रन पीछे रह गए और निर्धारित 20 ओवर में रन ही बना पाई। पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल ने एकबार फिर से रनों की बेहतरीन पारी खेल पंजाब को जीत तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए। पंजाब 20 ओवर में 183 रन ही बना पाई।

ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल ने पंजा के तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। क्रिस गेल को 18 रन पर मिशेल मैक्लेनाघन ने आउट किया। उसके बाद राहुल ने एरॉन फिंच के साथ 111 रन की साझेदारी की।राहुल ने 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। फिंच हाफ सेंचुरी से चूक गए। उन्हें 46 रन पर बुमराह ने आउट किया। मार्कस स्टोइनिस केवल 1 रन बना पाए।

18वां ओवर बेन कटिंग ने फेंका, जिसमें राहुल ने लगातार तीन चौके लगाए। इस ओवर में 15 रन बने। आखिरी दो ओवर में टीम को 23 रन की जरूरत थी। 19वें ओवर की शुरुआत बुमराह ने वाइड के साथ की। लेकिन तीसरी गेंद पर उन्‍होंने राहुल (94 रन, 60 गेंद, 10 चौक, तीन छक्‍के) को कटिंग से कैच कराकर मुंबई को बड़ी सफलता दिलाई। जल्‍दी-जल्‍दी तीन विकेट लेकर बुमराह ने मैच में शक्‍ल बदल दी थी। ओवर में केवल 6 रन बने। आखिरी ओवर में पंजाब को 17 रन की जरूरत थी। पिछले हर मुकाबले में टीम को अकेले अपने दमपर जीत दिलाने वाले पंजाब के सलामी बल्लेबाज लेकोश राहुल ने फिर से 94 रन की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही पंजाब की पारी लड़खड़ा गई और जीत से 3 रन पीछे रह गई।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। एंड्रयू टाई ने 4 विकेट लिए। वहीं पंजाब की तरफ से एंड्रयू टाई ने 4 विकेट झटके।