
आईपीएल 11 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने केकेआर को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया। राजस्थान ने कप्तान अजिंक्य रहाणे(36) और डी आर्की शॉर्ट(44) के उम्दा पारी के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में नीतीश राणा ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कप्तान रहाणे और आर्की शॉर्ट ने पारी की उम्दा शुरुआत की। पहले विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे डी आर्की शॉर्ट के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि रहाणे 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे को नीतीश राणा ने अपना पहला शिकार बनाया।
इसके बाद खेलने आए राजस्थान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज संजू सैमसन। पिछली बार की तरह इसबार भी उनसे अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो ना सका। सैमसन को शिवम मवी ने 7 रन के नीजी स्कोर पर आउट किया। डी आर्की शॉर्ट इसके बाद राणा के दूसरे शिकार बने। उन्होंने 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली।
शॉर्ट की जगह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए और 14वें ओवर में राजस्थान के 100 रन पूरे हुए। स्टोक्स के साथ दूसरी छोर पर रहे राहुल त्रिपाठी को 15 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आंद्रे रसेल से कराकर आउट किया।
15 ओवर के खेल तक राजस्थान रॉयल्स का 112/4 रन था। जैसे जासे ओवर बढ़ रहे थे राजस्थान की रन की गति धिमी हो रही थी। इस बीच स्टोक्स के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स देखने को मिले लेकिन पीयूष चावला ने उन्हें भी पवेलियन लौटा दिया। स्टोक्स ने 14 रन की पारी खेली। कृष्णप्पा गौतम ने इसके बाद पारी में 12 रन जोड़े और उनके आउट होने के बाद विकेट भी लगातार गिरते रहे और राजस्थान की 20 ओवर में 160 रन बना पाई।
केकेआर की गेंदबाजी की बात करे तो उनके गेंदबाजों ने आज बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। नीतीश राणा और टॉम कुर्रन ने 2-2 विकेट झटके जबति पीयुष चावला, कुलदीप यादव,और शिवम मावी ने 1-1 लिकेट झटके। मैदान पर फिल्डिंग के दौरान शुभमन गिल और शिवं मावी का आक्रमक रूप भी देखने को मिला।