आईपीएल 2018
तो क्या गौतम के बाद ‘रोहित शर्मा’ भी ले सकते हैं आईपीएल में ये ‘गंभीर’ फैसला
By Cricshots Team - Apr 25, 2018 5:18 pm
Views 3
Share Post
Rohit Sharma disappointed after mumbai loss
Rohit Sharma disappointed after mumbai loss

आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्‍स की कप्‍तानी कर रहे गौतम गंभीर ने बुधवार को कप्तानी का पद छोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि वह कप्‍तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं। उनकी जगह युवा बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्‍तानी सौंपी गई है। दिल्ली के बाद इस सीजन में एक टीम और ऐसी है जिनके हालात बिल्कुल दिल्ली की तरह है। हम बात कर रहे है मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस टीम की। दिल्ली की तरह ही मुंबई ने भी अबतक महज एक मैच ही जीते है और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

तो क्या रोहित से छिन जाएगी कप्तानी ?

आईपीएल के इस 11वें सीजन में रोहित की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है, ऐसे में रोहित भी गौतम गंभीर के रास्‍ते पर जा सकते हैं। हालांकि उनके पक्ष में साकारात्मक बात ये है कि 2013 से कप्‍तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा ने मुंबई को तीन बार चैम्पियन बनाया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल जीता है।

बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी में भी हुए फेल

आईपीएल के इस सीजन में रोहित शर्मा बल्लेबाजी में तो छोड़िए कप्तानी में भी फेल होते दिखे।  जाहिर तौर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में हर किसी को उम्मीद थी कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार दोबारा अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और आलम कुछ यूं रहा कि टीम को 1-1 जीत के लिए तरसना पड़ा है। अंकतालिका में मुंबई की टीम सातवें नंबर पर है।

एक ही नैया पर सवार दिल्ली और मुंबई की टीमें

बता दें कि दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स आईपीएल की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 6 मैचों में टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है और 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन भी -1.097 है और उसके नॉकआउट दौर में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म हो चुकी हैं। कुछ ऐसा ही हाल पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस का भी है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टीम ने 6 में से 5 मैच हारे में हैं। टीम का नेट रन-रेट 6 मैचों के बाद +0.008 है। मुंबई के पास अब ज्‍यादा विकल्‍प नहीं हैं और नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे 8 में से कम से कम 7 मैच जीतने होंगे।

बहरहाल रोहित शर्मा आने वाले कुछ मैचो में अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकें तो क्या पता फ्रेंचाइजी रोहित के खिलाफ भी कुछ कड़ा ऐक्शन ले लें और रोहित को भी कप्तानी छोड़नी पड़ जाए।