आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के पास के खिताबी मुकाबले में जीत हासिल करने का लकी चार्म!
By Cricshots Team - May 27, 2018 12:15 pm
Views 2
Share Post
Yusuf Pathan Lucky Charm of sunrisers
Yusuf Pathan Lucky Charm of sunrisers

आईपीएल के 11वें सीजन का आज आखिरी और फाइनल मुकाबला है। यह सीजन अब तक के खेले गए सभी आईपीएल सीजन में से सबसे रोमांचकारी रहा है। केवल यही एक ऐसा रहा जिसमें आईपीएल प्लेऑफ की टीमों में चौथी टीम का फैसला लीग मैच के आखिरी मैच में 15 ओवर के खेल के बाद हुआ। आज होने वाले खिताबी मुकाबले का रोमांच कुछ ऐसा है कि इस समय जैसे पूरा देश ही दो टीमों के बीच बंट गया है। इसी बीच एक अनोखी वजह सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल जीतने की आई है। क्या वो वजह आईए जानते है।

जाहिर तौर पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के कई बड़े बड़े खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी। लेकिन इस बीच हैदराबाद के पास एक ऐसा लकी चार्म है जो उसे आज फाइनल जितवा सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑल राउंडर यूसुफ पठान हैं। दरअसल, पठान अब तक जिस भी टीम के लिए फाइनल खेलें हैं वह टीम जीती है, फिर चाहे वो आईपीएल की बात हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की।

कैसे लकी चार्म हैं यूसुफ पठान?

दरअसल, 2007 में जब भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो यूसुफ टीम का हिस्सा थे, इसके अलावा वर्ल्ड कप 2011 में भी यूसुफ टीम में थे और भारत चैंपियन बना। सिर्फ टीम इंडिया के लिए ही नहीं, बल्कि आईपीएल में भी यूसुफ का लकी चार्म होना बरकरार रहा है।

2008 में जब युसूफ राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे तब वो टीम चैंपियन बनी थी। इसके अलावा 2012 और 2014 आईपीएल में कोलकाता चैंपियन बनी तो भी यूसुफ टीम का हिस्सा थे।

2007 – टी20 वर्ल्ड कप

2008 – राजस्थान रॉयल्स

2011 – 50 ओवर वर्ल्ड कप

2012 – कोलकाता नाइटराइडर्स

2014 – कोलकाता नाइटराइडर्स

2018 – ???

गौरतलब है कि टी-20 क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला आईपीएल का 11वां सीजन आज समापन होगा। मुंबई में होने वाले फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद खिताबी जंग में जोर आजमाइश करेंगे। दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आज बारी आखिरी वार की है और चैम्पियन कहलाने की है।