आईपीएल 2018
IPL 2018: कुछ ऐसा हो तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
By Cricshots Team - May 15, 2018 11:46 am
Views 3
Share Post
RCB
RCB

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ के लिए दो टीमें पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं, जबकि बाकी बची पांच टीमों में से कोई दो ही प्लेऑफ में पहुंच पाएंगी। सभी टीमों में अब कांटे की टक्कर है। प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए इन टीमों को अपने मैच तो जीतने ही होंगे, साथ ही दूसरे मैचों के नतीजों पर भी नजर बनाए रखनी होगी। ऐसे में बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बारे में तो एक समय ऐसा लगा था कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इस मैच के बाद अंकतालिका में इतने बड़े उतार-चढ़ाव हुए कि विराट एंड कंपनी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे एक बार फिर से खुल गए।

1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। इसके साथ ही टीम को नेट रनरेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी।

2- किंग्स XI पंजाब को मुंबई इंडियंस को हराना होगा। अगर ऐसा होता है तो आरसीबी, किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर या राजस्थान रॉयल्स के 14 अंक होंगे। ऐसे में नेट रनरेट पर बात आ जाएगी, जिस मामले में आरसीबी इन सब से बेहतर है।

3. वहीं बैंगलोर अगर सनराइजर्स के खिलाफ हार जाती है तो, एक ही शर्त पर वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है वो ये कि कोलकाता नाइटराइडर्स अपने बाकी बचे दोनों मैच जीते, जबकि किंग्स XI पंजाब और राजस्थान रॉयल्स  (एक आरसीबी के खिलाफ) दोनों हार जाए। मुंबई को पंजाब को हराना होगा जबकि दिल्ली के खिलाफ उन्हें हारना होगा।