आईपीएल 2018
IPL 2018: घरेलू ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, जानिए संभावित 11
By Cricshots Team - Apr 22, 2018 10:26 am
Views 1
Share Post
Rajasthan Royals Huddle
Rajasthan Royals Huddl

आईपीएल 11 में लगातार दो हार झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तब उनका मकसद मैच में जीत की राह पर लौटने का होगा। तो वहीं लीग में लगातार तीन हार झेलने के बाद मुंबई ने अपने पिछले मैच में मंगलवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 46 रन से हराया था और उसकी कोशिश अपनी जीत को बरकरार रखने पर होगी।

अंकतालिका में कहां है दोनों टीमें

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। वहीं रोहित शर्मा की टीम मुंबई चार मैचों में एक जीत के साथ छठे नंबर पर है। लीग में लगातार तीन हार झेलने के बाद मुंबई ने अपने पिछले मैच में मंगलवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 46 रन से हराया था।

राजस्थान रॉयल्स

पिछले दो मैचों में राजस्थान के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फ्लॉप रहे हैं। कप्तान रहाणे शुरुआत तो अच्छा करते हैं लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे है। मुख्य खिलाड़ी संजू सैमसन से टीम को बहुत उम्मीद होगी। बेन स्टोक्स के बल्ले से पिछले मैच में रन निकले लेकिऩ दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। गेंदबाजी में टीम के अंदर एकजुटता देखने को नहीं मिल रही। कृष्णप्पा गौतम और बेन लॉफिंग अच्छा कर रहे हैं लेकिन अन्य गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहे हैं। कप्तान पर अपने खिलाड़ियों में एकजुटता लाने का भार होगा।

संभावित 11

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, डार्सी शॉर्ट,  स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल,  जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, के. गौतम, जोस बटलर

दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा की टीम अब जीत की पटरी पर लौट चुकी है। उसकी कोशिश अब जीत की लय को आगे भी कायम रखने की टिकी है। कप्तान रोहित भी फॉर्म में लौट चुके हैं। गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की है और टीम को उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।

संभावित 11

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन,  ईविन लेविस,  बेन कटिंग, मयंक मार्कंडे,