
आईपीएल में रविवार को हुए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने विराट की टीम आरसीबी को 19 रनों से हराकर अपनी विजयी क्रम को बरकरार रखा। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 198 रन ही बना पाई। हालांकि शुरुआती झटके के बाद विराट (57) ने डी कॉक(26) के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में भी राजस्थान उनपर भारी पड़ी।
विराट-डी कॉक की सधी हुई शुरुआत
218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की तरफ से ब्रेंडन मैक्कुलम ने क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत की। आरसीबी को पहला झटका पहली ओवर की चौथी गेंद पर आर्की शॉर्ट ने दिलाया जब वो 4 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद विराट ने जी कॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई।
विराट-डीविलियर्स के आउट होते आरसीबी की उम्मीदें खत्म
कप्तान विराट कोहली 30 गेंदों में 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि कोहली ने आउट होने से पहले टीम का स्कोर 10 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया था। कोहली श्रेयस गोपाल की गेंद पर कैच आउट हुए। विराट के आउट होने के आउट होने के बाद उम्मीदें एबी डीविलियर्स पर टिकी थीं, लेकिन वह भी 13वें ओवर में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। डीविलिसर्स के आउट बाद होने के बाद आरसीबी की उम्मीदे भी खत्म होती दिखी।
मंदीप-सुंदर की कोशिश गई बेकार
विराट- डीविलिसर्स के आउट होने के बाद मंदीप सिंह ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन उन्हें दूसरी छोर से साथी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। पहले मंदीप का साथ देने आए पवन नेगी 3 रन बनाकर आउट हो गए। फिर मंदीर को सुंदर के साथ रनों में गति लाने की कोशिश की लेकिन टीम को जीत तक पहुंचाने में असफल रहे। वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। जबकि मंदीप सिंह अंत तक 47 रनों पर नाबाद रहे और रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी में संजू सैमसन की 92 रन की तुफानी पारी और कप्तान अजिंक्य रहाणे 36 रनों की पारी के बाद टीम के गेंदबाजों ने भी उम्दा गेंदबाजी कर टीम को रॉयल जीत दिलाई। राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में डी आर्की शॉर्ट, कृष्णप्पा गौतम, बेन लॉफिंग और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट झटके जबकि श्रेयष गोपाल ने 2 विकेट झटके।