आईपीएल 2018
IPL 2018: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए दिया 168 रनों का लक्ष्य
By Cricshots Team - May 1, 2018 4:12 pm
Views 0
Share Post
Virat Kohli vs Mumbai Indians
Virat Kohli vs Mumbai Indians

आईपीएल 11 में मंगलवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले में मुंबई को प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए 168 रनों की जरूरत होगी। मुंबई इंडिसंय के निमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से मनन वोहरा ने 45 रन, ब्रेंडन मैक्कुलम ने 37 रन और कप्तान विराट कोहली ने 32 रन की पारी खेली। आज के मुकाबले में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 3 जबकि जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे और मिचेल ने 1-1 विकेट झटके।

आरसीबी की तरफ से मनन वोहरा ने डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझे दारी निभाई।क्विंटन डि कॉक के रूप में पहला झटका लगा। डि कॉक 7 रन बनाकर मिशेल मैकलेनगन की गेंद को पुल करने के प्रयास में मिड विकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा। पावरप्ले में आरसीबी ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।

हालांकि इसके बाद वोहरा ने मैक्कुलम के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिल की लेकिन सफल नहीं हो पाए। मार्कंडेय ने मैच के नाैवें ओवर की चाैथी गेंद पर मनन वोहरा को आउट कर बेंगलुरू को दूसरा झटका दिया। वोहरा 31 गेंदों में 45 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए।वोहरा ने अपनी पारी के दौरान 31 गेंद का सामना किया जिसमें दो चौका और 4 छक्‍का जमाया।

मनन वोहरा और क्विंटन डि कॉक के आउट होने के बाद विराट कोहली और ब्रेंडन मैक्कुलम ने पारी को संभाते हुए आरसीबी के स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हुई। ओवर तेजी से गुजर रहे थे और आरसीबी की रनगति में तेजी नहीं आ रही थी। 15वें ओवर में ब्रेंडन मैक्‍कुलम को हार्दिक पंड्या के बेहतरीन थ्रो पर रन आउट होना पड़ा।मैक्‍कुलम ने 25 गेंदों पर 37 रनकी पारी खेली जिसमें चार चौके और दो छक्‍के शामिल थे।

पारी के 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने मंदीप सिंह (14), कप्‍तान विराट कोहली (32) और वाशिंगटन सुंदर (1) को आउट कर रॉयल चैलेंजर्स के सामनरे बड़ा चैलेंज पेश कर दिया। अगले ओवर में बुमराह ने टिम साउदी (1) को भी पेवेलियन लौटा दिया। देखते ही देखते आरसीबी के सात विकेट गिर चुके थे।आखिरी ओवर में कॉलिन ग्रैंडहोम ने मैकक्‍लेंघन को तीन छक्‍के लगाकर आरसीबी को 167 रन तक पहुंचाया। ग्रैंडहोम 10 गेंदों पर 23 (तीन छक्‍के) और उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। ये तीनों विकेट उन्‍हें पारी के 18वें ओवर में मिले।