आईपीएल 2018
आईपीएल इतिहास में एरॉन फिंच के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड
By CricShots - Apr 13, 2018 3:29 pm
Views 4
Share Post
aaron-finch
aaron-finch

आईपीएल में इस वक्त रॉयल चैलेंजर बैंगलौर अपने होम ग्राउंड पर किंग्स 11 पंजाब से भिड़ रही है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज किंग्स 11 पंजाब की तरफ से एरॉन फिंच 2018 के इस सीजन का पहला मैच खेल रहे है। इस टीम के साथ जुड़ फिंच ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

7 टीमों के साथ खेलने का रोचक रिकॉर्ड

बता दें कि फिंच अब आईपीएल में 7 अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में फिंच के अलावा कोई और खिलाड़ी आज तक इतनी टीमों की तरफ से नहीं खेला है। फिंच को इस बार आईपीएल नीलामी में पंजाब ने 6 करोड़, 20 लाख रुपये में खरीदा था।

फिंच इन टीमों का रह चुके है हिस्सा

एरॉन फिंच इससे पहले साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स, 2011-12 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2013 में पुणे वारियर्स,  2014 में सनराइजर्स हैदराबाद, 2015 में मुंबई इंडियंस, 2016-17 में गुजरात लायंस और 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले हैं। इस तरह से फिंच आईपीएल इतिहास में 7 अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

पंजाब की तरफ से खराब रही शुरुआत

हालांकि पंजाब की तरफ से खेलते हुए फिंच की शुरुआत अच्छा नहीं रही और वो पहली ही गेंद पर 0 पर आउट हो गए। जाहिर तौर पर भारी भरकम रकम देकर खरीदने के बाद पंजाब टीम को फिंच से काफी उम्मीदें होंगी लेकिन वो पहले मैच में तो फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उम्मीद होगी की अगले मुकाबले में वो अपने रूतबे के अनुरूप प्रदर्शन जरूर करे।

दिलचस्प आंकाड़ा

एरॉन फिंच के नाम जहां 7 आईपीएल टीमों के साथ खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है तो वहीं पार्थिव पटेल, श्रीलंकाई क्रिकेटर थिसारा परेरा और दिनेश कार्तिक ऐ, खिलाड़ी है जो अबतक के आईपीएल इतिहास में 6 टीम का हिस्सा रह चुके है।