आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर लगा जुर्माना
By Cricshots Team - May 14, 2018 9:56 am
Views 1
Share Post
Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर आचार सहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। दरअसल मुंबई के खिलाफ रविवार रात खेले गए मैच में टीम द्वारा धीमे ओवर रेट के लिए रहाणे पर यह जुर्माना लगाया गया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई को सात विकेट से हरा दिया था और प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। आईपीएल के 11वें संस्करण में पहली बार राजस्थान पर धीमे ओवर रेट मामले में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। ऐसे में टीम के कप्तान होने के नाते रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल के 11वें सीजन में किसी टीम के कप्तान पर आचार सहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया हो। रहाणे से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 25 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

आईपीएल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘ इस सत्र में यह टीम का पहला अपराध था और आईपीएल की आचार संहिता के तहत रहाणे पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।’ अब राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से ईडन गार्डंस में होगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसका प्लेऑफ में पहुंचने का दावा और मजबूत होगा। फिलहाल अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हासिल करके पांचवें स्थान पर काबिज है। वहीं केकेआर भी 12 मैतों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है फर्क सिर्फ ये है कि वो रनरेट के मामले में राजस्थान से आगे है।