आईपीएल 2018
केकेआर की हार के बाद भी उनके मालिक शाहरुख़ खान ने किया बाजीगर वाला ट्वीट
By Shubham - May 26, 2018 12:22 pm
Views 0
Share Post

बीती रात आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 14 रन से हराकर टूर्नमेंट से बाहर कर दिया. हैदराबाद की तरफ से अकेले दम पर राशिद खान ने कोलकाता से मैच छीन लिया. जिसके चलते कोलकाता का सफर कल आईपीएल-11 में खत्म हो गया. ऐसे में केकेआर का सफर खत्म होने के बाद हार के भी बाजीगर कहलाने वाले उनके मालिक शाहरुख़ खान ने एक खुशनुमा पोस्ट शेयर की है.

केकेआर की टीम ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया. मगर उसके बावजूद भी उन्हें आईपीएल-11 के दूसरे क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा. जिससे एक बार ऐसा लगा की शाहरुख़ खान अपनी टीम के इतनी दूर आ कर हार जाने से काफी निराश होंगे. मगर इसके विपरीत वो अपनी टीम के खेल से काफी खुश दिखाई दिए. मैच खत्म होने के बाद शारुख ने ट्वीट करते हुए अपनी टीम के प्रति ख़ुशी जताते हुए कहा,’’काश ऐसा न होता. अब मुझे अपनी फ्लाइट टिकट रद्द करनी होगी लेकिन शाबाश केकेआर. आपने अपने आपको गौरवान्वित किया. आप सभी ने बहुत-बहुत अच्छा किया. आपको खूब प्यार और हां मैं खुश हूं. इतना मनोरंजन और कई सारे शानदार पल देने केलिए शुक्रिया. हम एक बेहतरीन टीम हैं.’


आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों फिलहाल मुंबई से बाहर हैं और ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचकर मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ दो-दो हाथ करेगी. अगर केकेआर फाइनल में पहुंचती, तो शाहरुख अपनी टीम को चीयर करने मुंबई में जरूर पहुंचते. मगर ऐसा कुछ भी न हुआ. जिसके बाद उन्हें अपनी मुंबई की फ्लाइट टिकट कैंसिल करानी पड़ी.

इस बार आईपीएल-11 कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरू से शानदार प्रदर्शन किया और वो पूरे टूर्नामेंट में टॉप 5 में ही बने रहे. जिसके बाद प्लेऑफ की चार टीमो में उन्होंने जगह बनायी.हालांकि उन्होंने अपना सफर तीसरे स्थान पर खत्म किया है.


शाहरुख के इस तरह प्रोत्साहन देने वाले ट्वीट के बाद टीम के ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस लिन ने भी रिप्लाई देने में देर नहीं लगाई. क्रिस लिन ने लिखा, ‘पिछले 2 महीने के लिए धन्यवाद दोस्त. आप और जय (जय मेहता) से बेहतर टीम मालिक होने की कल्पना भी नहीं कर सकता. इसके अलावा केकेआर परिवार में कोच स्टाफ भी शानदार है. अगली बार और भी अच्छे और मजबूती से वापसी करेंगे.’