आईपीएल 2018
IPL 2018: कार्तिक की केकेआर के सामने होगी दिल्ली की गंभीर चुनौती
By CricShots - Apr 16, 2018 9:26 am
Views 4
Share Post
KKR-team
KKR-team

इंडियन प्रीमियर लीग-11 में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला होगा। ये मुकाबला रात 8 बजे से केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। लगातार दो हार के बाद कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर वापसी के लिए बेताब है जबकि दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी की है और वह इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी।कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

लगातार दो हार के बाद कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर वापसी के लिए बेताब है, जबकि दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी की है और वह इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी। कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी तरफ दिल्ली अपने शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई थी और इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ उसने पूरे अंक गंवाए लेकिन मुंबई के खिलाफ जैसन रे की नाबाद 91 रन की पारी से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

दिल्ली डेयरडेविल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स

दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अभी तक 19 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें कोलकाता ने 12 बार जीत हासिल की है जबकि दिल्ली ने 7 बार बाजी मारी है। ईडन गार्ड्न्स में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा भारी है। केकेआर ने अपने घर में दिल्ली के खिलाफ 7 मैचों में 6 बार बाजी मारी है। दिल्ली को केवल एक जीत मिली है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने आखिरी बार ईडन गार्ड्न्स पर 2012 में जीत हासिल की थी। इसके बाद चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह,नीतीश राणा, शिवम मावी, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव,और मिशेल जॉनसन।

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय,क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी,शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट