आईपीएल 2018
इस खिलाड़ी के कप्तानी में पहली बार आईपीएल खेलेगी केकेआर
By CricShots - Apr 3, 2018 4:29 pm
Views 1
Share Post


कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार IPL की ट्रॅाफी जीताने वाले गौतम गंभीर इस सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स का नेतृत्व करते दिखेंगे। कोलकाता के लिए इस बार विकेटकीपर औऱ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस पद के दावेदारी के लिए रॅबिन उथप्पा के नाम की भी पेशकश की गयी थी। क्योंकी उथप्पा इस टीम के लिए काफी साल से खेल रहे हैं। और ऐसा में उनका नाम आना है लाजमी है।। लेकिन तमाम मंथन के बाद केकेआर मैनजमेंट ने कार्तिक को कप्तान बनाया। और टीम मैनेजमेंट को इस बात को कार्तिक ने सही साबित करके देखा दिया। निदहास ट्रॅाफी के फाइनल में कार्तिक ने अपने ताबड़तोड़ 29 रन के पारी की बदौलत हारा हुआ मैच जीता दिया। टीम इंडिया को आखिरी गेंद में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। जीत के सूत्रधार कार्तिक ने ये जीत आखिरी गेंद पर छक्का मारकर सुनिश्चित की।
पत्रकारो से बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा की प्रशंसको के उम्मीदो से मै रूबरू हूं। एक कप्तान के तौर पर मेरा काम से कम ये लक्ष्य है की मैं इस टीम को कम से कम प्लेऑफ की दहलीज तक लेकर जाउं। मैं जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां मुझे दबाव से लड़ना भलीभाती आता है।
कार्तिक जानते हैं की अगर उनकी टीम को अगर ये प्रतियोगिता जीतनी ह तो उन्हें गंभीर की तरह बल्लेबाजी करने पड़ेगी। गंभीर ने 7 साल कोलकाता के लिए जिस दौरान वो टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे। कप्तान के साथ उपकप्तान रॅाबिन उथप्पा के कंधो के ऊपर टीम का काफी दारोमदार होगा।
आईपीएल शुरू होने से पहले केकेआर को लगा झटका
आईपीएल शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी है। और इसी दौरान एक ऐसी खबर आ रही है जो टीम को जोरदार झटका दे सकती है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जिन्हें केकेआर ने 9.4 करोड़ में खरीदा था। वो इस सीजन नहीं खेल पाएंगे। उनके जगह टीम में इंग्लिश ऑलराउंडर टॅाम कुरने को शामिल किया गया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा की क्या कुरेन केकेआर की दल मे स्टार्क की भरपाई कर पाएंगे।
नागरकोटी और मावी टीम से जुड़े
केकेआर की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस बार आपको शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी खेलते नजर आएंगे। ये दोनो खिलाड़ी हाल ही में आयोजित अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम ने अपने पुराने खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है। पिछले बार की तरह इस बार भी कुलदीप यादव,सुनील नरेन और पीयूष चावला आपको स्पिन गेदबाजी करते नजर आएंगे।

टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), रोबिन उथप्पा (उप-कप्तान), क्रिस लिन, आंद्रे रसैल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतिश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सियरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन।