आईपीएल 2018
IPL 2018 का सबसे बेहतरीन ग्राउंड चुना गया कोलकाता का ईडन गार्डन्स
By Shubham - May 26, 2018 1:19 pm
Views 1
Share Post

किसी भी क्रिकेट मैच की शोभा उसमे खेलने वाली टीमो के साथ-साथ होने ग्राउंड पर भी काफी निर्भर करती है. कुछ ऐसे ही दूनियाँ के बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंडो में शुमार भारत के कोलकाता में ईडन गार्डन्स के नाम से हर खेल प्रेमी वाकिफ है. इसी कड़ी में अब कोलकाता के इस विशाल ईडन गार्डन्स को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के 11वें सीजन का बेस्ट ग्राउंड चुना गया है. इसकी जानकारी बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने दी.


गांगुली ने अपने टिवटर हैंडल से एक ट्वीट में खुलासा किया और मैदानकर्मियों को धन्यवाद भी दिया। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने टवीट किया,‘कैब को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ईडन गार्डन्‍स को एक बार फिर आईपीएल-2018 का बेस्‍ट ग्राउंड चुना गया है।’

भले ही मौजूदा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दूसरे क्‍वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी. केकेआर ने एलिमिनेटर में राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराकर दूसरे क्‍वालिफायर में प्रवेश किया था जहां उसका सामना पहले क्‍वालिफायर की पराजित टीम हैदराबाद से था. लेकिन दो बार की चैंपियन कोलकाता को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान पर हार के टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

आईपीएल के 11वें  सीजन में कोलकाता ने अपने घर में ईडन गार्डन्‍स में नौ मैच खेले. इसके बाद उसकी झोली में पुणे में होने वाले दो प्लेऑफ भी आए. गांगुली ने कहा ,‘कैब इस सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों, ग्राउंडसमैन, बीसीसीआई और आईसीसी को धन्यवाद देता है.’ कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने भी अपने फेसबुक पेज पर सभी को धन्यवाद दिया है.