आईपीएल 11 के बेहद रोमांचक खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भले धीमी रही लेकिन सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की वॉट लगाते हुए और अपनी नाबाद 117 रन की शतकीय पारी के दमपर चेन्नई के लिए जीत आसान कर दी। चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली और तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की जीत में सुरेश रैना ने भी 32 रन की अहम पारी खेली। हैदराबाद के गेंदबाज आज बिल्कुल बेअसर दिखे। सबके लिए संकट दिखाई दे रहे राशिद खान भी आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। चेन्नई इससे पहले 2010 और 2011 में चैंपियन बना था। दो वर्ष के निलंबन के बाद लौटते हुए खिताब जीतकर चेन्नई ने अपनी वापसी को यादगार बना लिया।
सनराइजर्स के 178 रन के जवाब में चेन्नई को शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने धीमी शुरुआत दी। भुवनेश्वर की ओर से फेंका गया पहला ओवर मेडन रहा।संदीप शर्मा की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में पांच रन बने। वॉटसन तीन ओवर के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे।चौथे ओवर में संदीप शर्मा को चौका लगाते हुए वॉटसन ने खाता खोला लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई का पहला विकेट गिर गया। पिछले मैच के हीरो रहे डुप्लेसिस (10) को संदीप शर्मा ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 35 रन था।धीमी शुरुआत करने वाले वॉटसन ने जमने के बाद खुलकर स्ट्रोक्स खेले। उन्होंने विकेट के चारों तरफ रन बटोरे। वॉटसन ने शाकिब की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 33 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचे। रैना ब्रैथवेट की बाउंसर पर विकेटकीपर गोस्वामी को कैच थमा बैठे। उन्होंने 32 रन बनाए। रैना ने वॉटसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 117 रन जोड़े। 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट खोकर 80 रन था। विकेटकीपर गोस्वामी ने लपका। इसके बावजूद वॉटसन की बल्लेबाजी पर कोई भी गेंदबाज अंकुश नहीं लगा पा रहा था। ओवर में वॉटसन ने छक्का और चौका लगाया। ओवर में 14 रन बने। 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट खोकर 146 रन था। 16वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका, जिसमें रायुडू ने छक्का लगाया। मैच पूरी तरह से सनराइजर्स की पहुंच से बाहर निकल गया था। ओवर में 8 रन बने और चेन्नई 150 रन के पार पहुंचा। रनों का सिलसिला बरकरार रहा और चेन्नई ने 9 गेंदें शेष रहते जीत हासिल कर ली। वॉटसन ने 57 गेंदों में11 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 117 रन की पारी खेली। इससे पहले सनराइजर्स ने केन विलियम्सन (47) और यूसुफ पठान (45 नाबाद) की पारियों की मदद से 6 विकेट पर 178 रन बनाए।