आईपीएल 2018
IPL 2018, SRHvsRR: ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से दी करारी मात
By CricShots - Apr 9, 2018 5:38 pm
Views 1
Share Post
Shikhar Dhawan
                                                              Shikhar Dhawan

आईपीएल 11 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दमपर 25 गेंद शेष रहते ही राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। राजस्थान द्वारा दिए गए 126 रन के मामूली लक्ष्य को हैदराबाद ने महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से शिखर धवन ने धमाकेदार रनों की पारी खेली और जीत के हीरो रहे।

इससे पहले 126 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में 6 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर बड़े आराम से टीम को जीत दिला दी। शिखर धवन ने 57 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने उनका बखूबी साथ निभाया। विलियमसन ने 35 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। राजस्थान की टीम बल्लेबाजी की तरह ही गेंदबाजी में भी बेअसर दिखी। जयदेव उनादकट को छोड़कर कोई भी गेंदबाज टीम को सफलता दिलाने में नाकाम रहा।

इससे पहले मुकाबले में है राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने संजू सैमसन ने उम्दा 49 रनों की पारी के दमपर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में सिद्धर्थ कौल और शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट झटके। वहीं टीम के मुख्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, बिलि स्टेनलेक और स्टार स्पिनर राशिद खान के खाते में 1-1 विकेट आए।