आईपीएल 2018
IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंची कोलकाता नाइटराइडर्स
By Cricshots Team - May 19, 2018 6:19 pm
Views 2
Share Post
Robbin Uthappa and Chris Lynn
Robbin Uthappa and Chris Lynn

आईपीएल 11 में शनिवार को खेले गए कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। केकेआर के जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन जिन्होंने 55 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने भी 45 रन की धमाकेदार खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी 26 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने 2 जबकि शाकिब अल हसन को 1 और कार्लोस ब्रेथवेट ने 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही केकेआर अंकतालिका में 16 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

पावरप्ले में केकेआर का स्कोर 66/1

सनराइजर्स द्वारा दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की क्रिस लिन और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत की।  दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी हुई। केकेआर को पहला झटका चौथोओवर की चौथी गेंद पर लगी जब शाकिब उल हसन ने सुनील नरेन को मनीष पांडे से कैच कराकर सनराइजर्स को बड़ी राहत दी। नरेन ने 10 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनों की छोटी मगर बेहतरीन पारी खेली। पांच ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर एक विकेट खोकर 60 रन था। पावरप्‍ले के बाद केकेआर का स्‍कोर 66/1 रन जा पहुंचा।

क्रिस लिन-रॉबिन उथप्पा की उम्दा साझेदारी

दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजी क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा के बीच 67 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस दौरान क्रिस लिन और उथप्पा द्वारा कई शानदार शॉट्स देखने को मिले। पारी के नौवें ओवर में उथप्‍पा को उस समय जीवनदान मिला जब राशिद अपनी ही गेंद पर उनका बेहद ऊंचा कैच नहीं पकड़ पाए। उथप्‍पा उस समय 11  रन पर थे। 10 ओवर के बाद केकेआर का स्‍कोर 90/1 रन था। 11वें ओवर में संदीप की गेंद पर छक्‍का लगाते हुए क्रिस लिन ने अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्‍होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्‍के लगाए। केकेआर का स्कोर जब 119 रन था तब सिद्धार्थ कौल ने क्रिस किन को 55 रनों पर चलता किया। लिन ने 43 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली।

कप्तान कार्तिक ने केकेआर को पहुंचाया जीत के पार

क्रिस लिन के जाने के बाद सेट बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का साथ देने आए कप्तान दिनेश कार्तिक। दोनों के बीच 30 रन की साझेदारी ही हुई थी की कार्लोस ब्रेथवेट ने उथप्पा के 45 के स्कोर पर आउट किया। उथप्पा ने 34 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। उथप्पा के बाद आंद्रे रसेल आए लेकिन वो 4 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल के दूसरे शिकार बने। दूसरी छोर पर कप्तान कार्तिक लगातार टीम को जीत दिलाने में लगे रहे, दिनेश कार्तिक ने 22 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्को की मदद से 26 रन की नाबाद पारी खेली और एकबार फिर से मैच फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएं। नीतीश राणा ने 7 रन बनाए।