आईपीएल 2018
IPL 2018, क्वॉलीफायर 1: सनराइजर्स की बल्लेबाजी हुई फेल, चेन्नई को फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए 140 रन
By Cricshots Team - May 22, 2018 3:21 pm
Views 2
Share Post
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

आईपीएल 11 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहले क्वॉलीफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। फाइनल में पहुंचने के लिए अहम मुकाबले में चेन्नई ने जितनी शानदार गेंदबाजी की हैदराबाद की बल्लेबाजी उतनी ही निराशाजनक रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद  ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से आखिरी में कार्लोस ब्रेथवेट(438), कप्तान विलियमसन(24) और युसूफ पठान(24) को छोड़कर सभी बल्लेबाज फेल रहे। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 2 विकेट जबकि दीपर चहर,लुंगी एन्गिडी, शार्दुल ठाकुर और जडेजा ने 1-1 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पहली ही गेंद पर हैदराबाद को झटका लगा। दीपर चहर ने धवन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद गोस्वामी का साथ देने आए कप्तान केन विलियमसन। दोनों के बीच दूसरे वितेट के लिए 34 रन की साझेदाी हुई। 34 रन के कुल योग पर श्रीवत्स गोस्वामी (12) को लुंगी एनगिडी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। सनराइजर्स का दूसरा विकेट गिरा।

तेजी दिखला रहे कप्तान केन विलियमसन (24) को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया। विकेट के पीछे धोनी ने उनका पकड़ा। 36 रनों के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा। इसके बाद  मनीष पांडे (8) को रविंद्र जडेजा ने खूबसूरती से कॉट एंड बोल्ड किया। हैदराबाद ने 69 रनों पर अपना पांचवां विकेट खो दिया। शाकिब अल हसन (12) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उन्हें ड्वेन ब्रावो ने लौटाया, विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर कैच लपका. हैदराबाद ने 50 रनों के योग पर अपना चौथा विकेट गंवाया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवरों में 92/6 रन बनाए हैं। कार्लोस ब्रेथवेट और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर थे जब यूसुफ पठान (24) अपनी पारी को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। उन्हें 88 रनों के टीम स्कोर पर ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। हैदराबाद को छठा झटका लगा। आखिर में कार्लोस ब्रेथवेट ने आकर कुछ अच्छे शॉट्स खेले और टीम के रनों की गति को बढ़ाते हुए स्कोर को मिर्धारित 20 ओवर में 139 तक पहुंचाया। ब्रेथवेट ने 29गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली।