आईपीएल 2018
IPL 2018: आज आमने सामने होगी धोनी और अश्विन की टीम, जानिए संभावित 11
By CricShots - Apr 15, 2018 9:15 am
Views 4
Share Post
Chennai-Super-Kings
Chennai-Super-Kings

आईपीएल 11 में आज होने वाले दूसरे मुकाबले में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आर अश्विन की टीम किंग्स XI पंजाब से होगा। मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई की टीम अपने दोनों मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से ओतप्रोत होगी तो वहीं पंजाब बैंगलोर से मिली हार से उभर कर जीत हासिल करना चाहेगी।  पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई ने दूसरे करीबी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी। दोनों टीमों का यह आईपीएल 11 का तीसरा मैच है।

चेन्नई सुपर किंग्स

अपने दोनों मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ चेन्नई की टीम जरूर अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। टीम की बात करें तो स्टार बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो और सैम बिलिंग्स बेहतरीन फॉर्म में हैं। सीएसके के पास धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, फाफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, और अंबाती रायडू जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो अपने दमपर टीम को जीत दिलाने का साहस रखते है। रैना हालांकि इस चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेलेंगे। गेंदबाजी विभाग में टीम के पास हरभजन सिंह, जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तोड़ सकते हैं।

संभावित 11

एमएस धोनी(कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर ।

किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स XI पंजाब की तरफ भी लोकेश राहुल जैसा स्टार खिलाड़ी है जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में ही 14 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बना लिया। हां पंजाब के लिए युवराज सिंह का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है जो दो मैचों में 12 और 4 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी मोहित शर्मा लय से भटके दिखे। कप्तान अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में एरॉन फिंच से काफी उम्मीदें होंगी।

संभावित 11

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच, युवराज सिंह, करुण नायर, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान