आईपीएल 2018
IPL 2018: कोलकाता की टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर
By CricShots - Mar 30, 2018 2:13 pm
Views 0
Share Post


आईपीएल को शुरू होने में अब ज्यादा दिन का समय बाकी नहीं रह गया है। लेकिन टूर्नामेंट को शुरू होने से चुनिंदा दिन पहले ही 2 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के मैच विनर गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब वो आईपीएल के 11वें सीजन में नहीं खेल सकेंगे। स्टार्क दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं और माना जा रहा था कि स्टार्क की गेंदबाजी का फायदा कोलकाता हर तरह से उठाएगा। इसके अलावा मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती जोड़ी विरोधी टीमों के लिए बुरे सपने की तरह हो सकती थीं। लेकिन अब स्टार्क के ना होने से जॉनसन की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाएगी।

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब स्टार्क इस तरह से आईपीएल से बाहर हुए हैं। इससे पहले भी स्टार्क 2016 में चोटिल होकर, 2017 में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था और अब एक बार फिर से चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। हालांकि कोलकाता के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके चोटिल चल रहे खिलाड़ी आंद्रे रसेल अब टीम के साथ जुड़ गए हैं और फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रसेल इन दिनों उसैन बोल्ट के फिजियो की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि टूर्नामेंट के शुरू होने तक वो पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे।

कोलकाता की टीम ने 2 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। लेकिन दोनों ही बार उन्हें गौतम गंभीर की कप्तानी में जीत मिली है और इस बार गंभीर टीम का हिस्सा नहीं है और वो दिल्ली की कमान संभालते नजर आएंगे। कोलकाता टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी सौंपी है और अब देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक की देखरेख में टीम कैसा खेल दिखा पाती है।