आईपीएल 2018
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए कितना लकी है ईडन गार्डन्स का मैदान, बयाँ करते ये आंकड़े
By Shubham - May 10, 2018 10:44 am
Views 3
Share Post

आईपीएल के 11वें सीजन का 41वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाईटराइडर्स खेला गया. जिसमे मुंबई ने टी-20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की केकेआर टीम को उसके के घर में रिकॉर्ड 102 रनों से बुरी तरह हराया. अब बात अगर कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान और रोहित शर्मा की करी जाए तो इन दोनों का ख़ासा पुराना रिश्ता है.  रो-हिट मैंन शर्मा के लिए कोलकाता का का ये मैदान काफी लकी रहा है. इस मैदान पर जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला है. उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है. ऐसा लगता है जैसे की मानो ईडन गार्डन बना ही रोहित के लिए हो.

और पढ़िए:- इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मेरा चयन काफी अविश्वसनीय-सिद्धार्थ कौल 

आज हम आपको रोहित शर्मा के ईडन गार्डन्स में बनाये गये ऐसे ही कीर्तिमान के बारे में बतायेंगे. जिससे ये साबित हो जायेगा की रोहित शर्मा को कोलकाता का ये गार्डन कितना रास आता है:- 

#1. 2008 में रोहित शर्मा ने इसी मैदान से अपने आईपीएल कैरियर की शुरुआत की थी.

#2. 2012 में रोहित शर्मा ने इसी मैदान में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था.

#3. 2013 में रोहित को इसी मैदान में आईपीएल की कप्तानी रिकी पोंटिंग के छोड़ने के बाद मिली थी. जिसके बाद रोहित ने अपने इस लकी मैदान में कप्तानी मिलने के बाद मुंबई को आईपीएल खिताब जिताया था.

#4. 2013 और 2015 में ईडन गार्डन में हुए आईपीएल फाइनल मको बतौर कप्तान जीता रोहित शर्मा ने अपने नाम किया.

#5. 2017 में रोहित शर्मा की कप्तानी में में मुंबई इंडियंस को उसकी 100वी टी-20 जीत हासिल हुई .

#6. 2018 में 100 टी-20 मैच खेलने जिसमे 50 टी-20 मैच अपनी कप्तानी में जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम इस मैदान में बना.

कुछ इस तरह जीती मुंबई 

 बीती रात मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाये. जिसके पीछे उनके विकर कीपर बल्लेबाज इशान किशन की तूफानी पारी का काफी योगदान था. इशान ने महज 21 गेंदों 62 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे कही न कही केकेआर उस समय ही मैच हार गया था. जब उसके मुख्य गेंदबाज कुलदीप यादव को चार गेंद में इशान ने चार लगातार लम्बे-लम्बे छक्के मारे. उसके बाद मैच में केकेआर की वापसी नहीं हो पायी. जवाब में 210 रनों का पीछा करने उतरी दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम महज 108 रनों पर ढेर हो गयी. जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा के लकी कहे जाने वाले मैदान ईडन गार्डन में टी-20 की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.