आईपीएल 2018
क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने बताये आईपीएल के फायदे व नुकसान
By Shubham - May 27, 2018 10:59 am
Views 2
Share Post

ज़िम्बाब्वे के कभी शानदार खिलाड़ी रहे एंडी फ्लावर इन दिनों इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) के अस्थायी निदेशक है. ऐसे में फ्लावर ने आईपीएल के उपर अपनी एक राय रखी है. उनका का मानना है की आईपीएल सभी देशो में होने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेट को प्रभावित करता है.

गौरतलब है की फ्लावर इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं और उनके समय में इंग्लैंड के कई ख़ास खिलाड़ी समेत केविन पीटरसन भी आईपीएल में खेलना चाहते थे. जिसके बाद दूसरी और फ्लावर ने आईपीएल की जम कर तारीफ भी की है.

Andy Flower
Andy Flower (pic source-google)

फ्लावर ने कहा कि यहां खेलने से खिलाड़ी दवाब में खेलना सीखता है साथ ही विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के अलावा दर्शकों की भीड़ में भी खेलने से काफी कुछ सीखता है. जिससे उसके खेल में काफी निखर भी आता है.

फ्लावर ने कहा, “इस समय ईसीबी का मानना है कि हमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना चाहिए. आईपीएल जैसे मुद्दे पर जब से मैंने अपना फैसला बताया था तब से काफी लोग कह सकते हैं कि चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं.”

Andy_Flower
Andy Flower( pic source-google)

जिम्बाब्वे के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा, “इसमें कोई दोहराए नहीं है की आईपीएल में खेलने से हमारे खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मिलने वाले शानदार मौकों को खो देते हैं. जिससे वो डोमेस्टिक क्रिकेट में इतना नाम नहीं कमा पाते है.

और पढ़िए:- भारत बनाम श्रीलंका के गाल टेस्ट पर छाए फिक्सिंग के काले बादल, ICC ने की जांच शुरू

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “लेकिन इस समय देखा जाए तो वह अलग-अलग तरीकों से आगे बढ़ रहे हैं, दवाब में खेल रहे हैं. भीड़ के सामने खेल रहे हैं. साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने खेल रहे हैं.”

आईपीएल के 11वें सीजन में इंग्लैंड के कई शानदार खिलाड़ी बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, मार्क वुड सहित जोस बटलर जैसे और भी शानदार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.