आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार एक के बाद एक हार के कारण उनके कप्तान गौतम गंभीर ने अब कप्तानी छोड़ दी है. जिसके बाद उनकी जगह नया कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है. हालांकि गंभीर ने पहले भी इशारा दे दिया था की ये आईपीएल उनका आखरी होगा. इसके बाद वो किसी टीम के मेंटोर के पद पर काम करेंगे. मगर बीच आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से कुछ ख़ास न होता देख गंभीर ने ये ठोस कदम उठाया है.
गंभीर ने प्रेस वार्ता में बताते हुए कहा, ये फैसला मैंने किसी भी तरह के दबाव में आकर नहीं लिया है. मैं अपने प्रदर्शन से नाखुश हो जिसके कारण अपनी टीम के भले के लिए मैंने कप्तानी छोड़ दी है.”
कोलकाता नाईटराइडर्स (केकेआर) को दो बार बनाया चैम्पियन
आपको बता दे की गंभीर ने इससे पहले केकेआर को अपनी कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जितवाया है. जिसके बाद उनका सपना था की वो अपनी घरेलु टीम दिल्ली को भी आईपीएल का ख़िताब अपनी कप्तानी में जितवा सके. इस कारण उन्हें इस बार दिल्ली की टीम ने न सिर्फ खरीदा बल्कि कप्तान भी बनाया.
इस पर एक पत्रकार ने उनसे सवाल करते हुए पूछा की आपने केकेआर को दो ख़िताब जितवाये है फिर इतनी जल्दी आप कैसे हार मान सकते है. इसका जवाब देते हुए इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी उम्र का तकाजा देते हुए कहा की “उस समय में शायद 28 साल का था ओर अब 30 से उपर हो गया हूँ तो अब इतनी जिम्मेदारी संभालना शायद मेरे लिए ठीक नहीं है.”
आईपीएल 11 बना गंभीर के लिए “शाप”
इस बार आईपीएल में गंभीर की कप्तानी में सभी को उम्मीद थी की 10 साल बाद दिल्ली लीग में कुछ अच्छा करेगी, क्योंकि उनकी टीम और कप्तान पूरी तरह से नए थे. इस तरह दिल्ली की टीम और कप्तान तो बदल गये मगर किस्मत बदलने का नाम नहीं ले रही. जिसके कारण अब इस महान खिलाड़ी को दिल्ली की कप्तानी का पद छोड़ना पड़ा. गंभीर ने आईपीएल में अभी तक खेले गये पिछले 6 मैचों में मात्र 85 रन ही बनाये है. वही अगर मैच जीतने की बात की जाये तो 6 मैचो में मात्र 1 मैच जीत कर दिल्ली अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है.
गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद अब दिल्ली की कप्तानी युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौप दी गयी है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा की क्या श्रेयस दिल्ली को वापस जीत की पटरी पर ला पायेंगे या नहीं ?