ट्रेंडिंग
2019 विश्व कप में इंग्लैण्ड की टीम से खेलते हुए विकटो पर निशाना लगायेंगे जोफ्रा आर्चर
By Shubham - Jun 18, 2018 8:55 am
Views 0
Share Post

वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में जन्मे कैरिबियाई मूल के खिलाड़ी आर्चर का सपना इंग्लैण्ड की टीम से खेलने का है. जिसके चलते इंग्लैण्ड बोर्ड अपने बनाये नियमो को बदलते हुए इस खिलाड़ी को 2019 विश्वकप टीम में शामिल करना चाहता है.

क्या है नियम

नियम के मुताबिक आर्चर को ब्रिटिश नागरिकता 2022-23 में मिलेगी. तब जा कर वो इंग्लैण्ड की राष्ट्रीय टीम में खेल पायेंगे. जिसके बाद डेली मेल.को.युके वेबसाइट में आई रिपोर्ट के अनुसार ये साफ़ कर दिया गया है की; “नियमो में बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर इंग्लैण्ड के लिए 2019 विश्वकप खेल सकते है.”

आईसीसी ने बदला नियम 

बता दे की आईसीसी ने किसी एक देश के खिलाड़ी को दूसरे देश की टीम से खेलने के लिए लगभग 4 साल उस देश में रहकर घरेलू क्रिकेट खेलना होता  है, तब जाकर आप दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते है. जिसमे आईसीसी ने बदलाव करते हुए हाल ही में इस 4 साल की समय सीमा को अब 3 साल कर दिया. जिससे आर्चर को खेलने का मौका मिल गया.

आर्चर का काम हुआ आसान 

jofra Archer IN IPL
jofra Archer IN IPL ( pic source-google )

दरअसल आर्चर वेस्ट इंडीज की अंडर-19 टीम के बाद पिछले तीन साल से इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे थे. जिसके बाद आईसीसी के बदले हुए नियम के अनुसार अब वो इंग्लैण्ड के लिए खेलने को तैयार है. वही इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने भी आर्चर को टीम में शामिल करने के लिए अपने इरादे साफ़ कर दिए है.

और पढ़िए:- इंग्लैण्ड में दर्शकों ने पेपर दिखा चिढाया ऑस्ट्रेलिया टीम को, इंग्लिश खिलाड़ी ने ठहराया सही

सभी टी-20 लीग में मचाया है आर्चर ने धमाल

Jofra Archer
Jofra Archer in big-bash ( pic source-google )

बता दे की आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में धमाल मचा रखा है. वे इंग्लैंड में ससेक्स की और से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से हिंदुस्तान की रंगारंग लीग आईपीएल तक में अपनी सटीक यार्कर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से धमाल मचाया है. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी इंग्लैण्ड को विश्वकप टीम में शामिल होता है तो उनके लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.