आईपीएल 11 के 7वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला मुंबई इंडियस से उनके होम ग्राउंड पर हो रहा है। पहले ब्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई जैसी मजबूत टीम को 147 के स्कोर पर रोकने में हैदराबाद के गेंदबाजों का अहम योगदान रहा खासकर की राशिद खान का।
राशिद के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान जो लगातार दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं, उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। राशिद आईपीएल 2018 में अबतक हुए मुकाबले में एक पारी में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान राशिद ने 18 डॉट बॉल फेंकी। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है क्रिस वोक्स जिन्होंने 15 डॉट बॉल फेंकी है।
हैदराबाद के घरेलू मैदान पर जारी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राशिद खान ने कुल 4 ओवर में 13 रन खर्च करते हुए 1 विकेट झटके। आईपीएल 2018 में अबतक राशिद के रिकॉर्ड की बात करें तो डॉट बॉल फेंकने के मामले में राशिद पहले नंबर पर कायम है। उन्होंने दो मुकाबलो के दो इनिंग्स में 8 ओवर फेंकते हुए कुल 27 डॉट बॉल फेंकी है और 2 विकेट अपने नाम की है।