आईपीएल 2018
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मेरा चयन काफी अविश्वसनीय-सिद्धार्थ कौल
By Shubham - May 9, 2018 3:58 pm
Views 3
Share Post

“मैंने अपना फोन बंद करके रखा हुआ था और मेरा भाई(उदय) मुझे कॉल करके एक खुशखबरी देना चाहता था. ये बहुत ही अविश्वसनीय है की मैं टीम इंडिया में सेलेक्ट हुआ हू. हाँ अब मैं सबसे कॉल पर बात कर रहा हूँ.”-सिद्धार्थ कौल ने अपने टीम इंडिया में हुए चयन के बाद टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही ये बात.

हाल ही में भारत की टी-20 और वन-डे टीम में जगह पाने वाले मध्यम गति के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाने का मौका मिला है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड व आयरलैंड दोनों दौरों के लिये टीम की घोषणा कर दी है जिसमे सनराईजर्स हैदराबाद के इस तेज़ गेंदबाज को उसके आईपीएल-11 और घरेलू मैचो में शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह मिली है.  

पंजाब के रहने वाले सिद्धार्थ ने कहा की वह अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की स्विंग पिचों पर शानदार गेंदबाजी कर भारतीय टीम को मैच जीतना चाहते है. हालांकि बात को आगे बढ़ते हुए कौल बोले मै अभी इतना दूर नहीं जाना चाहता. अभी मेरा पूरा ध्यान आईपीएल-11 पर है. मैं सनराईजर्स हैदराबाद के लिए और अच्छा करना चाहता हूं. हम चाहते है की इस बार हमारी टीम आईपीएल जीते.

भुवी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है-कौल 

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul (photo source-google)

हैदरबाद की गेंदबाजी इकाई में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मौजुद है. जब उनसे भुवी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया इसमें कोई शक नहीं की भुवी दुनिया के सबसे कमाल के गेंदबाजों में से एक है. उनसे हमे मैच की स्थिति के अनुसार कैसी गेंद डालनी है. ये सब कुछ सीखने को मिलता है साथ ही वह हमारे लिए प्रेरणा का भी काम करते है.

आपको बता दे की हैदराबाद इस समय आईपीएल-11 में टॉप पर विराजमान है. जिसके पीछे कौल का भी काफी बड़ा योगदान है. कौल ने हैदराबाद की टीम से आईपीएल-11 में 10 मैच खेल मात्र 7.05 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए है. जो ये दर्शाता है की ये गेंदबाज किस स्तर का खिलाड़ी है.

ऐसे में अगर सिद्धार्थ को इंग्लैंड की पिचों में मौका मिलता है तो इसमें कोई शक नहीं ये गेंदबाज वहां तेज़ की पिचों और हवाओं का भरपूर फायदा उठाते हुए कहर बरपा सकता है.