आईपीएल 2018
IPL 2018: मुंबई की धारदार गेंदबाजी के सामने 118 पर ऑलआउट हुई सनराइजर्स हैदराबाद
By Cricshots Team - Apr 24, 2018 4:21 pm
Views 0
Share Post
Sunrisers Hydrabad VS Mumbai Indians
Sunrisers Hydrabad VS Mumbai Indians

आईपीएल 11 में सोमवार के खेले जा रहे एकमात्र मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। मुंबई के होम ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 119 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद के बल्लेबाज पूरे पारी के दौरान दवाब में दिखे और मुंबई के गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और आलम ये रहा कि सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर के खेल में 118 रनों पर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और युसूफ पठान ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली।

सनराइजर्स को लगे शुरुआती झटके

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सनराइजर्स की तरफ से पारी की शुरुआत की शिखर धवन और कप्तान विलियमसन ने। हैदराबाद बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती की टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की चाैथी गेंद पर शिखर धवन(4) के रूप में लगा। उन्हें मैक्लेंघन ने आउट किया। इसी ओवर में मैक्लेंगन ने ओवर की आखिरी पर रिद्धिमान साहा(0) को भी चलता कर दिया।

जारी रही विकेटों का पतन

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मनीष पांडे(16) को आउट कर मुंबई को तीसरी सफलता दिलाई। वहीं शाकिब अल हसन(2) भी छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे। पांचवा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा। उन्हें हार्दिक पांड्या ने मैच नाैवें ओवर की पहली गेंद पर चलता किया। इसके बाद पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी ने 14 रन, राशिद खान ने 6 रन और बासिल थंपी ने 3 रन जबकि सिद्धार्थ लाड ने 2 रनों का योगदान दिया।

मुंबई इंडियंस की कसी हुई गेंदबाजी

लगातार हार से जुझ रही मुंबई इंडियंस को इस बात का इल्म है कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज जीत उनके लिए बहुत मायने रखती है। मुंबई के गेंदबाजों ने इस मैच की अहमियत को समझते हुए वानखेड़ें की पिच पर बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। सनराइजर्स की बल्लेबाजी के दौरान मुंबई ने दवाब बनाए रखा और आलम ये रहा कि सनराइजर्स की टीम रनों पर आउट हुई जो कि इस आईपीएल सीजन का सबसे लोएस्ट टोटल स्कोर है। मुंबई की तरफ से मिचेल मैक्लेंघन, हार्दिक पांड्या और मयंक मार्कंडे ने 2-2 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और मुस्तफिजूर रहमान को 1-1 सफलता हाथ लगी।