ट्रेंडिंग
पाकिस्तान को हर फ़ाइनल में जीतने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत का किया खुलासा
By Shubham - Jul 11, 2018 1:29 pm
Views 1
Share Post

पाकिस्तान को ज्यादातर फ़ाइनल मैच जीताने वाले बाए हाथ के बल्लेबाज फखर जमां के नाम से आज हर कोई वाकिफ है. इन्होने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जितवायी थी. इस फ़ाइनल में फखर ने शतकीय पारी खेली थी. जिसके बाद से इस बल्लेबाज ने अपना हौउआ दूसरी टीमो पर अभी तक बना कर रखा है.

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman ( pic source-google )

इसी के चलते पाकिस्‍तान ने हाल में जिम्‍बाब्‍वे में आयोजित टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में एक बार फिर सरफराज अहमद की कप्‍तानी वाली पाक टीम को चैंपियन बनाने में ओपनर फखर जमां ने खतरनाक पारी खेली.

बाएं हाथ के फखर ने फाइनल में 91 रन की शानदार पारी खेली. जिसके बाद उन्‍होंने बड़े मैचों में अपनी सफलता के राज का खुलासा किया है. यह पहला मौका नहीं था जब फखर ने किसी फाइनल में बड़ा स्‍कोर बनाया हो बल्कि इससे पहले उन्‍होंने पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ भी सेंचुरी जड़ी थी.

और पढ़िए:- एक बार फिर से बतौर कप्तान वापसी करने के लिए गौतम गभीर तैयार

वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में 28 साल के फखर ने बड़े मैचों में अपनी सफलता के राज के बारे में बातचीत की. उन्‍होंने कहा, ‘ ईमानदारी से कहूं तो मैं फाइनल मैचों को अन्‍य गेम की तरह लेता हूं. मैंने घरेलू क्रिकेट के फाइनल में भी बहुत रन बनाए हैं. मैं क्रीज पर थोड़ा अधिक समय लेता हूं और मुझे लगता है कि यही सफलता का कारण है.’

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल को याद करते हुए फखर ने कहा, ‘ जब हमने दो विकेट गंवा दिए थे उसके बाद मेरे पास एक ही विकल्‍प था कि मैं क्रीज पर समय बिताउं और जहां तक संभव हो हम अब विकेट न गवाएं.’