ट्रेंडिंग
हिंदुस्तान के दामाद पाक खिलाड़ी शोएब मालिक 2019 विश्वकप के बाद लेंगे संन्यास
By Shubham - Jun 25, 2018 1:02 pm
Views 1
Share Post

भारत के दामाद बोले जाने वाले शानदार पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक ने एक बड़ा फैसला लिया है. शोएब ने आगामी 2019 विश्वकप को अपना अंतिम विश्वकप बताते हुए. क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसके पीछे का कारण उन्होंने अपनी फिटनेस बताया है.

36 साल के हो चुके मालिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1998 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सारजहाँ से की थी. जिसके बाद से मालिक पाकिस्तान के लिए हमेशा से अच्छी क्रिकेट खेलते आये है.

Shoaib Malik
Shoaib Malik ( pic source-google )

इस दौरान टेस्ट क्रिकेट से पहले ही विदाई ले चुके मालिक ने वन-डे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा,” आगामी इंग्लैण्ड में होने वाला 2019 विश्वकप मेरा आखिरी 50 ओवर विश्व कप होगा. हालांकि उसके अलावा में टी-20 क्रिकेट खेलता रहूँगा. जब तक अपने आपको फिट महसूस करूंगा और अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए कर पाऊंगा.”

और पढ़िए:- पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल खुद फिक्सिंग की बात कर फंसे, बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

आपको बता दे की मालिक ने 2007 में पाकिस्तान के लिए कप्तानी करते हुए कुल वन-डे कैरियर में अभी तक 261 वन-डे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 35.22 की औसत से 6975 रन बनाये है. जिसमे उनके बल्ले से 9 शतक और 41 अर्धशतक निकले है.इसके साथ ही मालिक ने अपनी गेंदबाजी से भी जलवा दिखाते हुए 154 विकेट लिए है.

shoaib malik with sania baby bump
shoaib malik with sania baby bump ( pic source-google )

गौरतलब है की मालिक ने टेस्ट क्रिकेट से 2015 में ही संन्यास ले लिया था. जिसके बाद से वो पाकिस्तान के लिए सिर्फ वन-डे और टी-20 मैच में खेलते आ रहे थे. भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा इनकी बेगम है. जिनकी तस्वीर इन दिनों बेबी बंप के साथ वायरल होती रहती है. मालिक जल्द ही बाप भी बनने वाले है.