फीचर्स
जब भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इन मैचों में ‘अखाड़ा’ बन गया क्रिकेट का मैदान
By CricShots - Mar 27, 2018 5:24 am
Views 2
Share Post

 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में क्रिकेट फैंस की भावनाएं चरम पर होती हैं क्योंकि भले ही जंग मैदान पर हो रही होती है लेकिन दोनों देशों के बीच मौहाल ऐसे होता है जैसे मैच बॉर्डर पर खेला जा रहा हो। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है माहौल बेहद गर्म होता है और पारा चढ़ा हुआ होता है। इतिहास में ऐसे कई मौके हैं जब दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों के दौरान खिलाड़ियों के बीच हाथा-पाई की नौबत आ गई। आइए आपको बतातें हैं भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मुकाबलों में जब क्रिकेट का मैदान अखाड़े की तरह नजर आने लगा। 

इशांत शर्मा Vs कामरान अकमल: 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और कामरान अकमल के बीच जमकर बहसबाजी हुई। दरअसल, ईशांत के नो बॉल फेंकने पर अकमल ने उनपर कमेंट किया। इसके बाद अगली गेंद पर जब ईशांत ने उन्हें चकमा दिया तो दोनों खिलाड़ी आप में भिड़ गए। ये बहस इतनी बढ़ गई कि युवराज सिंह को आकर बीच-बचाव करना पडा।

हरभजन सिंह Vs शोएब अख्‍तर: 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। भारत को जीत के लिए 7 गेंदों में 7 रन बनाने थे। गेंदबाजी कर रहे अख्तर बार-बार भज्जी को उकसा रहे थे। जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी हो गई। हालांकि बाद में भज्जी ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का मारकर जीत टीम इंडिया की झोली में डाली।

गौतम गंभीर Vs कामरान अकमल: एशिया कप के दौरान पाकिस्‍तानी विकेटकीपर कामरान अकमल और गौतम गंभीर के बीच हुई तनातनी को भला कौन भूल सकता है। गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं, अकमल विकेटों के पीछे से हर गेंद पर अपील कर उन्हें परेशान कर रहे थे। इसके बाद गंभीर सीधे जाकर अकमल से उलझ पड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई बढ़ते देख धोनी ने इसे शांत करवाया।

गौतम गंभीर Vs शाहिद अफरीदी 2007: 2007 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी से उलझ गए थे। बल्लेबाजी कर रहे गंभीर जब सिंगल लेने के लिए दौड़े तो गेंदबाजी कर रहे अफरीदी उनसे टकरा गए। इसे लेकर दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अपशब्द कहे। जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों पर फाइनल भी लगा था।

वीरेंद्र सहवाग Vs शोएब अख्‍तर 2003: 2003 में भारत-पाक के बीच हुए इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी कर रहे थे और शोएभ अख्तर उनपर बाउंसर डालकर कमेंट कर रहे थे चौका मार के दिखा। तो सहवाग ने जवाब देते हुए कहा नॉन स्ट्राइकर एंड पर सचिन खड़े हैं उनके पास जा उनसे बोल चौका मारने के लिए। इसके बाद जब सचिन ने शोएब की बाउंसकर पर छक्का जड़ा तो वीरू ने शोएब से कहा ‘बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है’।