ट्रेंडिंग
INDVSENG: सीरीज के अंतिम वन-डे में बन सकत है ये दिलचस्प रिकॉर्ड
By Shubham - Jul 16, 2018 8:27 am
Views 0
Share Post

भारतीय टीम ने अभी तक यु.के  दौरे पर विजयी अभियान जारी रखा है. जिसके चलते उसने पहले आयरलैंड को क्लीन स्वीप उसके बाद इंग्लैण्ड के खिलाफ तीन मैचो की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इस तरह भारत ने पहली बार इंग्लैण्ड में कोई टी-20 सीरीज जीती. जिसके बाद तीन मैच को वन-डे सीरीज जारी है. जिसमे भारत ने पहला मैच जीत कर लीड हासिल कर ली थी. मगर उसके बाद इंग्लैण्ड ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की और भारतीय स्पिनरों का मजबूती से सामना किया.

इस दौरान भारत और इंग्लैण्ड दोनों ही टीमो ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाये. जिसके बाद अब सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है. जिसमे कई सारे दिलचस्प रिकॉर्ड बनते हुए नजर आ सकते है. आइये डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नजर:-

#1. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पूरे 99 छक्के लगा चुके हैं. लीड्स में सिर्फ छक्का लगाते ही उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हो जायेगे.

#2. लीड्स में सुरेश रैना के पास भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. दरअसल सुरेश रैना अभी तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 7,986 रन बना चुके हैं और लीड्स में मात्र 14 रन बनाते ही, सुरेश रैना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे कर लेगे.

Joe Root
Joe Root ( pic source-google )

#3. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट अगर लॉर्ड्स की तरह लीड्स में भी शानदार शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो इंग्लैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जायेगे. मौजूदा समय में जो रूट (12 शतको) के साथ मार्क थ्रेसकोथिक के साथ बराबरी पर हैं.

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav ( pic source-google )

#4. चाइनामैन के नाम से मशहुर भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के पास भी इतिहास रचने का बढ़िया मौका रहेगा. दरअसल कुलदीप यादव अभी तक खेले अपने 22 वनडे मैचों में कुल 48 विकेट ले चुके हैं और लीड्स में सिर्फ दो विकेट लेने के साथ ही कुलदीप वनडे में अपने पहले 50 विकेट पूरे कर लेगे.

#5. कुलदीप यादव की तरह भारतीय टीम के दूसरे स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास भी एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे करने का बड़ा मौका रहेगा. चहल को यह कीर्तिमान स्थापित करने के लिए 5 विकटो की जरूरत हैं.

और पढ़िए:- क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में इस दर्शक ने खेला किस्मत पर दांव किया गर्लफ्रेंड को प्रोपोस

#6. बेन स्टोक्स 6 चौके लगाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 150 चौके पूरे कर लेगे.

#7.जॉस बटलर को अगर लीड्स वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं, तो वह इस प्रारूप में उनकी 100वीं पारी होगी. इतना ही नही अगर अंतिम वनडे में बटलर सात छक्के लगाने में सफल रहते हैं, तो एकदिवसीय करियर में अपने 100 छक्के पूरे कर लेगे.